बाइक के टायर में चुनरी फंसी महिला की मौत बेटी गंभीर घायल
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),बाइक के टायर में चुनरी फंसी महिला की मौत बेटी गंभीर घायल। जिले के शेरगढ़ क्षेत्र के भूगरा गांव के पास शुक्रवार को हुए एक दर्दनाक सडक़ हादसे में एक महिला की मौत हो गई,जबकि उसकी एक वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा उस समय हुआ जब महिला की चुनरी बाइक के पिछले टायर में फंस गई, जिससे वह सडक़ पर गिर गई और सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सुवालिया निवासी 24 वर्षीय गोरधन राम मेघवाल अपनी पत्नी और एक साल की बेटी कृष्णा के साथ सियादा गांव जा रहा था। भूगरा से तेना सडक़ मार्ग पर चलते समय यह हादसा हुआ। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों की मदद से मां-बेटी को बालेसर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया,जबकि एक वर्षीय बच्ची कृष्णा को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया।
