मयंक सेन ने नेशनल वुशू में जीता स्वर्ण पदक
‘मंकी’ इवेंट में स्वर्ण पदक जीत मौलाना आज़ाद विश्वविद्यालय और राजस्थान का नाम रोशन किया
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),मयंक सेन ने नेशनल वुशू में जीता स्वर्ण पदक।34वीं ऑल इंडिया सीनियर मेन एंड वूमेन वुशू चैंपियनशिप- 2025 में मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी, जोधपुर के प्रतिभाशाली खिलाड़ी मयंक सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
मयंक सेन ने प्रतियोगिता के “मंकी स्टाइल” और “ग्रुप इवेंट” में अपने बेहतरीन कौशल,गति और संतुलन का प्रदर्शन करते हुए सभी प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़ा और राष्ट्रीय चैम्पियन बने।
इससे पहले भी मयंक मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करते हुए दो बार ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वुशू चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं,जिससे वे विश्वविद्यालय के सबसे सफल खिलाड़ियों की सूची में शुमार हो गए हैं।
सतर्कता केवल जिम्मेदारी नहीं बल्कि प्रत्येक कर्मचारी की प्रतिबद्धता है-शिवेंद्र मोहन
मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के डीन स्पोर्ट्स एंड पब्लिक रिलेशन्स,डॉ. सैयद मोईनुल हक़ ने बताया कि जयपुर में आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मयंक ने उच्च स्तर का प्रदर्शन किया और अपनी समर्पण भावना से विश्वविद्यालय का नाम पूरे देश में रोशन किया।
मयंक की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक, वाइस चांसलर डॉ.जमील काज़मी, डीन अकैडमिक्स डॉ.इमरान खान पठान और स्पोर्ट्स बोर्ड सेक्रेटरी डॉ. साबरा कुरैशी ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।