ट्रेलर व स्कॉर्पियो की भीषण भिड़ंत में चार व्यक्तियों की जिंदा जलने से मौत,एक घायल

जोधपुर/बालोतरा(दूरदृष्टीन्यूज), ट्रेलर व स्कॉर्पियो की भीषण भिड़ंत में चार व्यक्तियों की जिंदा जलने से मौत,एक घायल। पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर बस दुखांतिका से ऊबर भी नहीं पाए थे कि बालोतरा में फिर एक झकझोर देने वाला हादसा हो गया। बालोतरा में ट्रेलर व स्कॉर्पियो की आमने-सामने की भीषण भिड़ंत में चार व्यक्तियों की जिंदा जलने से मौत हो गई और एक घायल हो गया।

राज्य में हादसे थम नहीं रहे, मंगलवार देर रात्रि में जैसलमेर जिले में जैसलमेर से जोधपुर आ रही बस में लगी आग में 22 लोगों की जान चली गई थी। इस हादसे से राज्य उबर भी नहीं पाया था कि बालोतरा में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां ट्रेलर व स्कॉर्पियो की आमने-सामने की भिड़ंत में चार लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई और एक गंभीर रुप से घायल हो गया। गंभीर घायल को जोधपुर रेफर किया गया है।

ये लोग सिणधरी से गुड़ामालानी जा रहे थे। यह दुर्घटना सिणधरी थाना के सड़ा गांव में मेगा हाईवे पर रात करीब डेढ़ बजे हुआ। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। एक घंटे बाद जले वाहनों को हटाकर जाम खुलवाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुड़ामालानी डाबड़ निवासी पांच युवक काम के सिलसिले में सिणधरी गए थे। वे वहां से रात को लगभग 12 बजे बाद वापस अपने घर लौट रहे थे। घर से लगभग तीस किमी पहले मेगा हाईवे पर सामने से आ रहे ट्रेलर से स्कॉर्पियो की भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में मोहन सिंह (35) पुत्र धूड़सिंह,शंभू सिंह (20) पुत्र दीप सिंह,पांचाराम (22) पुत्र लुम्बा राम व प्रकाश (28) पुत्र सांपाराम की जलने से मौके पर मौत हो गई है।

पेंट की दुकान में लगी भीषण आग से लाखों का नुकसान

स्कॉर्पियो ड्राइवर दिलीप सिंह
हादसे में घायल हो गया। बताया गया कि आग लगने के बाद स्कॉर्पियो के दरवाजे जाम हो गए और चार युवक भीतर ही फंस गए। कुछ ही क्षण में वाहन आग के गोला बन गया। ट्रेलर चालक ने जान जोखिम में डालते हुए स्कॉर्पियो के चालक को बाहर खींचने की कोशिश की और उसे बचाने में सफल रहा। इसी समय वहां के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घायल युवक को सिणधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया,जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उसे जोधपुर रेफर किया गया।

हादसे की सूचना पर मृतकों के परिजन घटनास्थल पहुंचे। जले हुए वाहन और पोटलियों में रखे अवशेष देखकर परिजन बिलख पड़े। पूरे गुड़ामालानी क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर सुशील कुमार यादव,पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भुवनेश्वर सिंह चौहान,डिप्टी नीरज शर्मा, उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी,मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी वाकाराम चौधरी सहित,अधिकारी समंदर सिंह भाटी, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी वाकाराम चौधरी सहित परिवहन अधिकारी प्रशासन मौके पर पहुंचे। आरजीटी कंपनी और नगर परिषद की फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।