टंकी पर चढ़ प्रदर्शन करने वाले कांग्रेसी नेता के खिलाफ केस दर्ज
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),टंकी पर चढ़ प्रदर्शन करने वाले कांग्रेसी नेता के खिलाफ केस दर्ज। शहर में तीन दिन पहले चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सेक्टर 18 में पानी की मांग को लेकर टंकी पर चढ़े कांग्रेसी नेता और अन्य पर राजकार्य में बाधा डालने का केस दर्ज हुआ है। जलदाय विभाग के सहायक अभियंता की तरप से चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में यह रिपोर्ट दी गई है।
बिना लाइसेंस पटाखे बेचने पर दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने बताया कि जन स्वास्थ्य विभाग नगर उपखंड चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड के सहायक अभियंता सुनील माथुर ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 11 अक्टूबर को सेक्टर 18 में पानी की टंकी पर चढक़र प्रदर्शन करने वाले कांग्रेसी नेता हेमंत शर्मा,विनोद तेजी आदि ने राजकार्य में बाधा उत्पन्न की। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने वक्त घटना इन लोगों को समझाइश कर पानी की टंकी से बाद में नीचे उतरवाया था।