पुलिस ने जब्त किए 60 लाख के कपड़े
ब्रान्डेड कम्पनियों के नाम से नकली कपड़े बरामद
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),पुलिस ने जब्त किए 60 लाख के कपड़े। त्योहारी सीजन के बीच ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली उत्पाद भी बाजार में बिकने को आ गए है। शहर की उदयमंदिर पुलिस ने दर्पण सिनेमा के पीछे एक गोदाम पर रेड देकर ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली कपड़ेे बरामद किए हैं। गोदाम से 60-70 लाख के रेडिमेड कपड़े जब्त किए गए है।
पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश और एडीसीपी पूर्व वीरेंद्र सिंह,प्रशिक्षु आईपीएस एसीपी पूर्व प्रतीक सिंह के सुपरविजन में दीपावली त्योहार के मद्देनजर नकली उत्पादों की बिक्री पर रोकथाम व कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सूचना मिली कि दर्पण सिनेमा के पिछे जय ब्रदर्स दुकान में भारी मात्रा में ब्रांडेड कम्पनी के कपड़ें शर्ट व जीन्स पेन्ट मिल सकते है। जिस पर पुलिस वहां पहुंची और नाम कम्पनीज के शर्ट और जींस को बरामद किया गया।
पिता के निधन से डिप्रेशन में आई पुत्री ने ब्रिज से लगाई छलांग
दुकानदार पड़ासला बिलाड़ा निवासी दिलीप चौधरी पुत्र रतनाराम जाट को गिरफ्तार किया गया। गोदाम से बरामद हुए कपड़ों की कीमत अनुमानित तौर पर 60-70 लाख है।