नर्सिंग महाविद्यालय में मनाया मानसिक स्वास्थ्य दिवस

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),नर्सिंग महाविद्यालय में मनाया मानसिक स्वास्थ्य दिवस। मानसिक रोगों के बारे में लोगों को जागरूक करने व मानसिक स्वास्थ्य सम्बन्धी मुद्दों पर समय रहते ध्यान देने के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

नर्सिंग महाविद्यालय के मानसिक स्वास्थ्य विभाग के नेतृत्व में महाविद्यालय के विद्यार्थियों व फैकल्टी के सहयोग से मानसिक स्वास्थ्य के बारे में अधिक से अधिक जानकारी व जागरूकता प्रदान करने के उद्देश्य से मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश तेतरवाल ने अपने उद्बोधन मे बताया कि मानसिक स्वास्थ्य पर सही समय पर देखभाल,व्यक्ति के स्वास्थ्य व सुखी जीवन में मदद करती है।

जनजातीय गौरव वर्ष के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता आयोजित

विद्यार्थियों ने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से नाट्य मंचन से इस वर्ष की थीम का संदेश दिया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर अलका व उप प्रधानाचार्य मुरली धर शर्मा व अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। पामेला गहलोत ने इस वर्ष की मेंटल हेल्थ डे थीम पर प्रकाश डाला। एमएससी नर्सिंग के विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई।

नर्सिंग के विद्यार्थियों ने नाट्य मंचन के माध्यम से वर्ड मेंटल हेल्थ डे के मौके पर विभिन्न परिस्थितियों के दौरान सही उपचार के संबंध में जानकारी दी। स्ट्रेस व डिप्रेशन की समस्याएं लोगों में आम हो गई है, इसके लिए जागरूकता हेतु संदेश दिया गया।शांत दिमाग,सकारात्मक सोच व आपस में मिलने जुलने से मानसिक रोगों की संभावना कम रहती है। कार्यक्रम के अंत में मंजू शर्मा के धन्यवाद ज्ञापित किया।