स्वामी विवेकानंद रामावि शेरगढ़ बना क्लस्टर स्तरीय योगा ओलंपियाड चैंपियन

जोधपुर/शेरगढ़(डीडीन्यूज),स्वामी विवेकानंद रामावि शेरगढ़ बना क्लस्टर स्तरीय योगा ओलंपियाड चैंपियन।स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय शेरगढ़ के विद्यार्थियों ने क्लस्टर स्तरीय योगा ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया और विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।

समूह स्पर्धा में जूनियर बालक वर्ग में दशरथ राम एवं कुलदीप कुमार ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। जूनियर बालिका वर्ग में अंजू एवं खुशबू ने कांस्य पदक हासिल किया। सीनियर बालिका वर्ग में गुड्डी एवं संगीता ने स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया।

व्यक्तिगत श्रेणी में भी विद्यालय के योग साधक छाए रहे। कुलदीप कुमार,खुशबू कंवर,प्रकाश राम और गुड्डी ने ‘बेस्ट ऑफ द बेस्ट’ का खिताब अर्जित किया। विद्यार्थियों को फिजिकल एजुकेशन व्याख्याता मदन सिंह राठौड़ एवं सहयोगी अक्षय वैष्णव द्वारा योग एवं प्राणायाम का विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया। दल प्रभारी तिलोक चंद सुथार और कानाराम चौधरी ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी भवानी सिंह चारण ने की। इस अवसर पर मॉडल स्कूल ओसिया के प्रिंसिपल जगदीश बिश्नोई,फलोदी मॉडल स्कूल के प्रिंसिपल देवेंद्र थानवी,बालेसर मॉडल स्कूल के प्रिंसिपल महिपाल सिंह चारण,मंडोर मॉडल स्कूल के प्रिंसिपल एवं जोधपुर क्लस्टर प्रभारी डूंगर सिंह,पुलिस वृताधिकारी रतन सिंह,पूर्व प्रधान भंवर सिंह इंदा, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गायड़ सिंह तथा निर्णायक मंडल में अजय पाल सिंह,कमलेश योगी और निशा सहित गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

मतदान 11 नवम्बर को 21अक्टूबर नामांकन की अंतिम तिथि

प्रधानाचार्य शिवदत्त चारण ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि योग केवल आसन नहीं,यह स्वस्थ जीवन की साधना है। नियमित योग से तन और मन दोनों निरोग रहते हैं। हर बार की भांति इस बार भी हमारे विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।हमारे विद्यार्थियों की यह उपलब्धि विद्यालय के अनुशासन,परिश्रम और शिक्षकों के समर्पण का परिणाम है।
विद्यालय परिवार को गर्व है कि हमारे योग साधक अब राज्य स्तर पर जोधपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।