राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 250 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम
- 9 से 11 अक्टूबर तक जोधपुर में होगी 41वीं सीनियर राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता
- पोस्टर का हुआ विमोचन
जोधपुर(डीडीन्यूज),राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 250 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम। खेल प्रेमियों के लिए जोधपुर एक बार फिर से रोमांच से भरने वाला है। जोधपुर बॉक्सिंग एसोसिएशन की ओर से 9 से 11 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली 41वीं राज्य स्तरीय सीनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है।
इस प्रतियोगिता के पोस्टर का मंगलवार शाम को पूर्व शहर विधायक मनीषा पंवार ने विमोचन किया। यह प्रतियोगिता रातानाडा पुलिस लाइन आवासीय गेट स्थित गार्डन में तीन दिनों तक आयोजित की जाएगी,जिसमें राजस्थान के 25 जिलों से 250 से अधिक मुक्केबाज अपने पंच से जीत की दावेदारी पेश करेंगे।
मालगाड़ी पटरी से उतरी ट्रेनें प्रभावित
एसोसिएशन के सचिव पीएस शेखावत ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार शाम 5 बजे होगा। इसमें जोधपुर,जयपुर, उदयपुर,जालोर,पाली,गंगानगर, भरतपुर,दौसा,चितौड़गढ़,कोटा सहित प्रदेश भर के नामी बॉक्सर भाग लेंगे।पोस्टर विमोचन के दौरान पूर्व विधायक मनीषा पंवार,समाज सेवी जयपाल जान्दू,एसोसिएशन अध्यक्ष पीएस भाटी,मूलसिंह पंवार, जितेन्द्र सिंह,रूपेश पंवार,हुकुम सिंह,पवन रूपानी,अविनाश,धीरज, सूरजभान सहित कई खिलाड़ी और खेल प्रेमी उपस्थित थे। पीएस शेखावत के अनुसार जोधपुर में यह आयोजन मुक्केबाजी खेल को नई ऊर्जा देने के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेगा।