विभिन्न स्थानों से तीन बाइक चोरी
जोधपुर(डीडीन्यूज),विभिन्न स्थानों से तीन बाइक चोरी। कमिश्ररेट में अलग अलग स्थानों से तीन मोटर साइकिल चोरी हो गई। संबंधित थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। मथानिया थाने में दी रिपोर्ट में उम्मेदनगर निवासी अशोक पुत्र सोहनराम बेलदार ने पुलिस को बताया कि 3 अक्टूबर की रात्रि के समय वाहन चोर उसकी घर के बाहर से बाइक चुरा ले गया।
डिस्कॉम लाइनमैन ने फंदा लगाकर दी जान
इसी तरह राजीव गांधी नगर थाने में दी रिपोर्ट में बॉम्बे योजना क्वार्टर निवासी भल्लाराम पुत्र मांगीलाल ने पुलिस को बताया कि घर के बाहर खड़ी की उसकी बाइक को 30 सितम्बर को चोरी हो गई। मेघवालों का बास मोगड़ाकलां निवासी किस्तुरराम पुत्र सोहनलाल मेघवाल ने शास्त्रीनगर पुलिस को बताया कि उसकी गाड़ी कल्पतरू शॉपिंग सेंटर के पास से चोरी हो गई।