जीएसटी-2 में हुए परिवर्तनों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
जोधपुर(डीडीन्यूज),जीएसटी-2 में हुए परिवर्तनों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।जीएसटी-2 में हुए परिवर्तनों पर सभी हितधारकों के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अनुज गोगिया मुख्य आयुक्त, सीजीएसटी जयपुर जोन,मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर जीएसटी टू पॉइंट ओ (GST 2.0) में बदलावों पर सभी हितधारकों के साथ एक परस्परिक संवाद का आयोजन किया गया।
आयोजन का मुख्य उद्देश्य जीएसटी 2.0 में हो रहे बदलाव,उपलब्धियां, चुनौतियां,संशोधन और अनुपालन प्रक्रियाओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान करना था। इस कार्यक्रम में व्यापारियों,उद्योगपतियों और कर सलाहकारों ने भाग लिया। कर दाताओं को आ रही समस्याओं का समाधान मुख्य आयुक्त अनुज गोगिया ने किया और यह आश्वासन दिया कि नीतिगत विषयों को केंद्रीय अप्रत्यक्ष व सीमा शुल्क बोर्ड को अवगत कराया जायेगा।
घर-घर पहुंचेगा स्वदेशी व आत्मनिर्भर भारत का संदेश- शेखावत
विभागीय अधिकारियों में सु.अनंत कृष्णन,प्रधान आयुक्त,अंबिका कौर, आयुक्त अंकेक्षण,सुरेश मुकेरिया, आयुक्त अपील्स,डॉ.ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, मुकेश कटारिया एवं नरेश सैनी,अपर आयुक्त उपस्थित थे।मुकेश कटारिया,अपर आयुक्त एवं सीए विशेषज्ञ अर्पित हल्दिया ने कर दाताओं को GST 2.O में आए बदलाव एवं नियमों तथा उसके प्रभाव के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में सुनील परिहार,कमल मेहता,प्रकाश जीरावाला,जेएम बूब एवं विनोद परिहार उपस्थित थे।