डेढ़ साल पहले मकान में आग लगाने के आरोप में फरार चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार

जोधपुर(डीडीन्यूज),डेढ़ साल पहले मकान में आग लगाने के आरोप में फरार चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार।शहर की सरदारपुरा पुलिस ने डेढ़ साल पहले मकान-कार्यालय में आग लगाने के प्रकरण में फरार चल रहे एक आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण में कुछ आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। फरार अभियुक्त की तलाश के लिए पुलिस की टीम को लगाया गया।

पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश,डीसीपी वेस्ट विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रोशन मीणा,एसीपी पश्चिम छवि शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी जयकिशन सोनी के नेतृत्व टीम ने आगजनी के वांछित मुल्जिम नेतड़ा करवड़ हाल पिलार बालाजी के पास बसंत विहार निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र गोविंद सिंह को पकड़ा गया। मामला 1 मई 2024 को दर्ज हुआ था। जिसमें परिवादी रिद्धि सिद्धि विहार भदवासिया निवासी सौभाग सिंह पुत्र कानसिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई थी।

एपीओ डिप्टी एसपी की गाड़ी से छात्र कुचला गया,डिप्टी एसपी शांतिभंग में गिरफ्तार

यह है मामला 
परिवादी का एक मकान 395 तीसरी सी रोड सरदारपुरा में है। उसके पास में 1 मई 24 को मकान कार्यालय में आग लगने की सूचना मिली थी। आगजनी में पेट्रोल काम में लिया गया था। उसके कार्यालय में रखे दस्तावेज इत्यादि जलकर नष्ट हो गए थे। उसका मकान को लेकर को लेकर विवाद चल रहा है जो कोर्ट में विचाराधीन है। अवनीश थानवी पर इस बारे में संदेह जताया गया था। पुलिस ने प्रकरण में पहले कमल सिंह,जीवनसिंह,सुनील ओड उर्फ यादव की पहचान कर गिरफ्तार किया था,जिनको रिछपाल सिंह उर्फ यशपाल व सुरेन्द्र सिंह के द्वारा उक्त घटना करने के लिये रूपए देकर घटना करना बताया था। पुलिस ने इस पर रिछपाल सिंह उर्फ यशपाल को गिरफ्तार किया था।

आरोपी सुरेन्द्र सिंह काफी समय से जैसलमेर,बाड़मेर फलौदी पाली, जालोर में रहकर डोगल का उपयोग करने से पकड़ में नहीं आ रहा था तथा अपने निवास स्थान से रूहपोश था। पुलिस टीम में एसआई विश्राम मीणा,हैडकांस्टेबल मनफूल,कैलाश, मोतीलाल,गुणेशाराम एवं पुष्पा शामिल थे।