पत्रकार को धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार
- पत्रकार धमकी प्रकरण
- शराब ठेकेदार को मिली जमानत
जोधपुर(डीडीन्यूज),पत्रकार को धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार। शहर के पत्रकार पाबूराम को जान की धमकी दिए जाने के प्रकरण में फरार आरोपी को पुलिस ने शनिवार की रात में गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण की जांच के लिए पुलिस ने एक शराब ठेकेदार को पकड़ा था,जिसे आज कोर्ट में पेश किया गया और जमानत पर रिहा किया गया।
भगत की कोठी थानाधिकारी राजीव भादू ने बताया कि शराब ठेकेदार मधुबन डीडीपी नगर निवासी कुलदीप मेवाड़ा पुत्र संपत राज मेवाड़ा को शुक्रवार को पकड़ा गया था। उसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से जमानत पर रिहा कर दिया गया।
एसीपी पश्चिम छवि शर्मा ने बताया कि धमकी देने के मामले में आरोपी राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उसे शुक्रवार को कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया था,मगर वह बाद में वहां से चला गया था। उसका और शराब ठेकेदार के बीच में कोई कनेक्शन है या नहीं इस बारे में जांच की जा रही है।आरोपी पहले शराब ठेकेदार के पास में गाड़ी चलाता था बाद में उसने अपना कामकाज बदल लिया। राजेंद्र सिंह को कुछ दिन पहले जुआ अधिनियम के केस में पकड़ा गया था।
डॉ सुनील गर्ग न्यूरोसर्जरी के विभागाध्यक्ष नियुक्त
उल्लेखनीय है कि बुधवार की रात को पत्रकार पाबूराम को जान की धमकी दी गई थी। जिस बारे में ऑडियो वायरल हुआ था।भगत की कोठी पुलिस ने लूणी निवासी राजेंद्र सिंह को शांतिभंग में अरेस्ट किया था। शुक्रवार को उसे कार्यपालक मैजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जमानत मिलने पर वह चुपके से वहां से निकल गया। उसे बासनी थाना पुलिस को दर्ज केस में जांच के लिए लिया जाना था।