अवैध पिस्टल और पांच जिंदा कार्टेज के साथ युवक गिरफ्तार

जोधपुर(डीडीन्यूज),अवैध पिस्टल और पांच जिंदा कार्टेज के साथ युवक गिरफ्तार। कमिश्ररेट की मथानिया पुलिस ने एक युवक के पास से अवैध पिस्टलमय मैंगजीन और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए है। आरोपी को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर केस दर्ज किया गया।

भवन पर कार्य करते श्रमिक गिरा, मौत

पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश के निर्देशों की पालना में पुलिस उपायुक्त पूर्व विरेन्द्रसिंह,अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नगेन्द्र कुमार द्वारा अवैध हथियारों के विरूद्ध धरपकड़ के लिए पुलिस की टीम को लगाया गया। पुलिस ने बालेसर के बेलवा खत्रियान महाजनों का बास निवासी सवाई पुत्र सूरजमल सोनी को संदेह के आधार पर पकड़ा। आरोपी की तलाश में अवैध पिस्टल मय मैंगजीन और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस टीम में मथानिया थाने के एसआई चंद्र किशोर,हैडकांस्टेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल शैतानाराम, कानाराम एवं सेठाराम आदि शामिल थे।