माई भारत युवा स्वयंसेवकों के चयन के लिए आवेदन 5 अक्टूबर तक

जोधपुर(डीडीन्यूज),माई भारत युवा स्वयंसेवकों के चयन के लिए आवेदन 5 अक्टूबर तक। मेरा युवा भारत द्वारा जोधपुर में राष्ट्रीय युवा कोर योजनान्तर्गत माई भारत स्वयंसेवकों के चयन के लिए आवेदन माई भारत पोर्टल के माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं इसकी अंतिम तिथि 05 अक्टूबर निर्धारित है। यह जानकारी उप निदेशक राजेश चौधरी ने दी।

चौधरी ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार को राष्ट्रीय युवा कोर योजनान्तर्गत ऐसे गैर छात्र ग्रामीण नौजवानों की आवश्यकता है जो अपनी ऊर्जा एवं योग्यता द्वारा युवाओं को स्वयंसेवी समूह में संगठित कर उन्हें राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में जोड़ सके। इनके दायित्त्वों में स्वास्थ्य, साक्षरता,स्वच्छता,लिंगभेद संबंधी एवं अन्य सामाजिक मुद्दों से संबंधित जागरूकता अभियानों का संचालन करना एवं आपातकाल अथवा विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के दौरान प्रशासन को सहयोग करना शामिल है। इसके लिए प्रत्येक पंचायत समिति से 2 स्वयंसेवकों का चयन किया जाना है। चयनित स्वयं सेवक को रू. 5000/-मासिक मानदेय के रूप में प्रदान किये जायेंगे।

एशिया कप के बहाने भाषाई मर्यादा का चिंतन

चौधरी ने बताया कि आवेदक संबंधित पंचायत समिति का मूल निवासी होना चाहिए। उसकी आयु 01 अप्रैल 2025 को 18 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिये तथा शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10 वीं पास होना आवश्यक है।पूर्व में चयनित एनवा ईवी आवेदन के लिये पात्रता नहीं रखते हैं। प्रार्थी विभागीय वेबसाईट www.mybharat.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं अथवा ऑफलाईन आवेदन पत्र के लिए कार्यालय उपनिदेशक, मेरा युवा भारत,युवा आवास परिसर, सर्किट हाऊस रोड़,भाटी चौराहा के पास, रातानाड़ा,जोधपुर में 05 अक्टूबर 2025 तक सम्पर्क कर सकते हैं। आवेदन निःशुल्क है। यह कोई संविदा आधारित अथवा अल्पकालिक नियोजन नहीं है। किसी भी अन्य संबंधित जानकारी के लिये मेरा युवा भारत,जोधपुर से दूरभाष नं. 0291-2555872 पर सम्पर्क किया जा सकता है।