सेवा पखवाड़ा में हस्तशिल्प एवं खादी प्रदर्शनी लगाई

  • स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए “वोकल फॉर लोकल” पहल
  • प्रदर्शनी 2 अक्टूबर तक रहेगी

जोधपुर(डीडीन्यूज),सेवा पखवाड़ा में हस्तशिल्प व खादी प्रदर्शनी लगाई। सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र तथा राजस्थान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में हस्तशिल्प एवं खादी प्रदर्शनी का आयोजन मिनी उद्योग भवन परिसर,न्यू पावर हाउस रोड में किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन लघु उद्योग भारती के प्रान्तीय अध्यक्ष महावीर चौपड़ा ने महासचिव सुरेश कुमार विश्नोई की उपस्थिति में किया। इस अवसर पर पंकज भण्डारी,दीपक माथुर,राकेश चोरडिया सहित अनेक वरिष्ठ उद्यमी उपस्थित थे।

नारवा तालाब में डूबने से युवक की मौत

स्थानीय कला और उत्पाद बने आकर्षण का केन्द्र
प्रदर्शनी में सिंधी एम्ब्रॉयडरी,पेच वर्क,सालावास दरी,जोधपुरी बंधेज, जोधपुरी मोजड़ी,विभिन्न चर्म उत्पादों के साथ-साथ खादी और ग्रामोद्योग से जुड़े उत्पाद आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। यह आयोजन 28 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा।

नागरिकों से प्रदर्शनी में पहुँचने का आह्वान
महाप्रबंधक,जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र,एसएल पालीवाल ने जोधपुर वासियों से प्रदर्शनी का अवलोकन करने और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील की है।

वोकल फॉर लोकल अभियान की दिशा में अहम कदम
यह आयोजन ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है,जिसमें न केवल विविध हस्तशिल्प और खादी उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है,बल्कि नागरिकों को सीधे दस्तकारों और कारीगरों से संवाद व क्रय का अवसर भी उपलब्ध हो रहा है।