बाथरूम में फिसलकर गिरे अधेड़ की मौत

जोधपुर(डीडीन्यूज),बाथरूम में फिसलकर गिरे अधेड़ की मौत।प्रतापनगर में थाना क्षेत्र में एक अधेड़ की बाथरूम में गिरने से मौत हो गई। इस संबंध में उसके पुत्र ने मर्ग दर्ज करवाया है।

चाकू लेकर घूम रहे दो युवक गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि जिला सुरेन्द्र नगर गुजरात हाल डीआईजी फिरोज खान कॉलोनी में किराये पर रहे वाले रोहित ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि शनिवार को उसके पिता मनसुख गुजराती बाथरूम में फिसलकर गिर गए। घायल होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन सिर में गहरी चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई की और फिर शव परिजनों को सौंपा।