शिक्षक संघ प्रगतिशील का दो दिवसीय जिला शैक्षिक सम्मेलन संपन्न
जोधपुर(डीडीन्यूज),शिक्षक संघ प्रगतिशील का दो दिवसीय जिला शैक्षिक सम्मेलन संपन्न। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का दो दिवसीय जिला शैक्षिक सम्मेलन सेंन्ट हेनरी इन्टर नेशनल सीसै स्कूल सांगरिया में आयोजित किया गया। सम्मेलन के दूसरे दिन की अध्यक्षता ओमप्रकाश गोदारा व स्कूल व्यवस्थापक श्रवण राम चौधरी ने की। सम्मेलन के मुख्य अतिथि भंवर सिंह राठौड प्रदेश सचिव व अति विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र सोलंकि प्रदेश महामंत्री थे। सरस्वति पूजन के बाद सम्मेलन के दूसरे दिन का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भंवर सिंह राठौड़ ने बताया कि विद्यालयों में शिक्षकों को नवाचार के साथ रोचक शिक्षण कराना चाहिए।
प्रत्येक बालक को महत्वपूर्ण मानते हुए शिक्षण करवाया जाए। राजेन्द्र सोलंकी ने शिक्षकों गैर शैक्षिक कार्यो में प्रतिनियुक्त नहीं करने की मांग उठाई। उन्होंने बताया कि इससे शिक्षण कार्य प्रभावित होता है।
शिक्षक संघ प्रगतिशील का दो दिवसीय जिला शैक्षिक सम्मेलन संपन्न
श्रवण विश्नोई लूनी ब्लाक अध्यक्ष ने बताया कि शिक्षकों के लिए स्थानान्तरण नीति बनाकर शीघ्र स्थानाननान्तरण किए जाएं तथा वर्ष पर्यन्त पारस्परिक स्थानान्तरण को खुला रखा जाए। इसमें सरकार के टीए डीए की भी बचत होगी। बाबू लाल मांजू प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने विधालय में विभिन्न कैडर के खाली पदों को भरने की मांग रखी तथा आठवा वेतनमान शीघ्र लागू करने की मांग उठाई।
जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गोदारा ने सम्मेलन में उठाये गये मुद्दो का प्रतिवेदन बनाकर शीघ्र सरकार को भेजने की बात कही। पप्पाराम देवासी,लक्ष्मण सोलंकी,श्रवण शर्मा,चैनाराम,भगाराम,रामाराम, राम सिंह विश्नोई, ब्लाक अध्यक्ष धवा,रहम्म तुल्ला शहर ब्लाक अध्यक्ष ने सम्मेलन को सम्बोधित किया।