झूठी शादी का ढोंग रचाकर रुपए ऐंठने वाली गैंग को पकड़ा चार गिरफ्तार

  • दलाल के जरिए हुई थी शादी
  • अब पूछताछ

जोधपुर(डीडीन्यूज),झूठी शादी का ढोंग रचाकर रुपए ऐंठने वाली गैंग को पकड़ा चार गिरफ्तार। शहर में एक दलाल के जरिए हुई शादी कुछ ही घंटों में धोखाधड़ी में बदल गई। दुल्हन भागने की कोशिश करने लगी,लेकिन दूल्हे के परिजनों ने समय रहते उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दुल्हन समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।

यह है मामला 
प्रतापनगर थाना क्षेत्र के ज्योति नगर चांदना भाकर निवासी एक युवक की शादी नहीं हो पा रही थी। परिजन काफी समय से प्रयास कर रहे थे। इस बीच उनका संपर्क बंगाली दलाल संजय मजूमदार से हुआ। उसने एक माह में शादी करवाने का भरोसा दिया। गत 23 सितंबर को संजय एक लडक़ी को लेकर युवक के घर पहुंचा और कहा कि लडक़ी गरीब परिवार से है, इसलिए खर्च नहीं उठा पाएगी। इस पर युवक के परिजन शादी का पूरा खर्च उठाने को तैयार हो गए।

संजय ने मंगलवार शाम सरदारपुरा स्थित दुर्गावाड़ी मंदिर में युवक और पूजा की शादी करवाई। लडक़ी के साथ मंजित पटेल,कमला और अनिता भी मौजूद थे। शादी के बाद दूल्हे के घर पहुंचने पर 1.61 लाख रुपए दुल्हन के रिश्तेदारों को दिए गए,जबकि बाकी रकम संजय ने खुद रख ली लेकिन थोड़ी ही देर में जब दुल्हन और उसके रिश्तेदार वहां से जाने लगे तो दूल्हे के परिजनों को शक हुआ। उन्हें लगा कि यह पूरा मामला धोखाधड़ी का है। परिजनों ने तुरंत दुल्हन,दलाल और उसके साथियों को पकड़ लिया और थाने ले गए।

ड्रोन उड़ाने पर लगा प्रतिबंध हटाया

पुलिस ने संजय मजूमदार,अनिता, कमला उर्फ पूजा और मंजित पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ आरंभ की। पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश व पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम रोशन व एसीपी प्रतापनगर रविन्द्र बोथरा के सुपरविजन में थानाधिकारी भवानी सिंह के नेतृत्व गठित टीम ने झूठी शादी का ढोंग रचकर रूपए हड़पने वाले गिरोह के सदस्य मंजीत पटेल पुत्र फुलचंद पटेल निवासी पुरा रघुनाथपुर थाना फुलपुर जिला वाराणसी(उत्तरप्रदेश), संजय मजूमदार पुत्र स्व.प्रभास उर्फ पारभास मजूमदार बंगाली निवासी मकान नम्बर 69 बंगाली कॉलोनी कमला नेहरू नगर पुलिस थाना प्रतापनगर,कमली उर्फ पूजा पत्नी रूदर निवासी गांव ककडी थाना नगरा जिला बलिया (उत्तरप्रदेश ) और अनिता पत्नी रामा आसरे निवासी गांव घटिया गोपालपुर थाना मेहनगर जिला आजमगढ (उत्तरप्रदेश) को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम में एएसआई भजनीराम, कांस्टेबल भरत, निर्मला, शांति, रामगोपाल और पंकज को भी शामिल किया गया।