नो-पार्किंग में वाहन न रखने को लेकर ट्रैफिक पुलिस की समझाइश

जोधपुर(डीडीन्यूज),नो-पार्किंग में वाहन न रखने को लेकर ट्रैफिक पुलिस की समझाइश। त्योहारी दिनों को देखते हुए शहर में यातायात पुलिस ने अभियान चलाया। जिसके तहत वाहन चालकों को अपने वाहन निर्धारित स्थल पर पार्क करने, दुकानदारों को दुकानों के बाहर सामान नहीं रखने और हाथ ठेलों को सड़क किनारे खड़े नहीं करने को लेकर समझाइश की।

पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश और डीसीपी (मुख्यालय/यातायात) शाहीन सी के निर्देश पर एडीसीपी (यातायात) दुर्गाराम चौधरी के सुपरविजन में पुलसि ने यातायात शिक्षा मोबाइल वैन के माध्यम से पब्लिक एड्रेस सिस्टम द्वारा सरदारपुरा क्षेत्र में यातायात नियमों की पालना करने की समझाइश करने की अपील की गई।

हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री के डस्ट कलक्टर में लगी आग

दुकानों के बाहर वाहनों को खड़ा नहीं करने और गांधी मैदान स्थित पार्किंग स्थल में वाहनों को पार्क करने की समझाइश की गई। साथ ही अभियान चलाकर शहर में दुकानों के बाहर खड़े अनधिकृत नो-पार्किंग में खड़े वाहनों व हाथ ठेलों के खिलाफ एक दिन में अभियान चलाकर कार्रवाई की।