हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री के डस्ट कलक्टर में लगी आग

पांच दमकल पहुंची

जोधपुर(डीडीन्यूज),हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री के डस्ट कलक्टर में लगी आग। शहर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र तनावड़ा में गुरूवार की रात में एक हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री के डस्ट कलक्टर में यह आग लगी। आग लगने का कारण पता नहीं लगा मगर संभवत: चिंगारी से लगना बताया जाता है।

प्रधानमंत्री ने वीसी से 3 उद्घाटन स्पेशल ट्रेनों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

बासनी फायर स्टेशन प्रभारी प्रशांत सिंह ने बताया कि रात में तनावड़ा स्थित ऋषभ हैण्डीक्राफ्ट में आग लगने की सूचना पर एक गाड़ी को भेजा गया। मगर आग ज्यादा होने पर दो और गाडिय़ां रवाना की गई।

रिको से भी दो दमकलें वहां पहुंची। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री के डस्ट कलक्टर में यह आग लगी थी। आग से हुए नुकसान का आंकलन फिलहाल नहीं हो सका है। डस्ट कलक्टर में लकड़ी का बुरादा रहता है। संभवत: चिंगारी से यह आग लगी होगी।

Related posts: