शारदीय नवरात्र आरंभ घर घर घट स्थापना

  • शुभ मुहूर्त में लोगों ने किया काम शुरू
  • मेहरानगढ़ में उमड़े माताजी के भक्तजन
  • लंबी कतारें देखने को मिली

जोधपुर(डीडीन्यूज),शारदीय नवरात्र आरंभ घर घर घट स्थापना। सोमवार से शारदीय अथवा आसोजी नवरात्र आरंभ हो गए। सुबह शुभ मुहूर्त में लोगों ने अपने अपने घरों में घट स्थापना की। माता के भक्तों द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गई। घरों में हवन यज्ञ के साथ सुबह शहर के माताजी मंदिरों में भी विशेष पूजा अर्चना हुई। मेहरानगढ़ में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। बच्चों से लेकर बड़ों ने माता चामुण्डा के दर्शन किए। मंदिर सुबह सात बजे खुला था। दर्शन की व्यवस्था शाम पांच बजे तक की ही है।

पूर्व राजपरिवार ने की पूजा अर्चना 
मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के प्रशासक कर्नल अजय सिंह शेखावत ने बताया कि सतवर्ती पाठ का संकल्प और थापना का मुहूर्त सुबह 12.05 से 12.53 बजे के बीच में पूर्व नरेश गजसिंह व हेमलता ने इस मुहूर्त के अनुसार मेहरानगढ़ के चामुंडा माता मंदिर में दर्शन किए।

इस प्रकार रहेगी चामुंडा माता के दर्शन की व्यवस्था
मंदिर में प्रात :7 बजे से जयपोल व फतेहपोल के द्वार दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए व शाम 5 बजे तक दर्शनों की व्यवस्था की गई है। पूरे नवरात्रा के दौरान यही व्यवस्था रहेगी। जयपोल के बाहर से ही एक पंक्ति में लाइनों की व्यवस्था की गई जो मंदिर तक रहेगी तथा डीएफ एमडी गेट से ही जयपोल व फतेह पोल से दर्शनार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा। पट्टे पर महिलाओं,बच्चों एवं वृद्धजनों के लिये आने-जाने की व्यवस्था की गई है वह वहीं से जाएंगे और वहीं से आएंगे। इसी प्रकार पुरुषों एवं युवाओं के लिये सलीम कोट से होते हुए बसन्त सागर से आने-जाने की व्यवस्था की गई है।

शारदीय नवरात्रा पर आदर्श नगर में हुई सामूहिक घट स्थापना

वेदपाठी करेंंगे दुर्गापाठ 
मंदिर में अगले नौ दिन तक वेदपाठी मां दुर्गा सप्तशती पाठ का वाचन करेंगे। होमाष्टमी की रात हवन प्रारंभ किया जायेगा जिसकी पूर्ण आहुति 1 अक्टूबर होगी।

यातायात की विशेष व्यवस्था 
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात दुर्गाराम चौधरी ने बताया कि किले पर चढऩे का मार्ग (एक तरफा) तिपहिया व चारपहिया वाहन नागौरी गेट से किला रोड़ होकर मेहरानगढ की तरफ जायेगें वापस इस रास्ते से नही उतरेगें एवं बसें,सिटीबसें,टेम्पो ट्रैवल्स वाहन इस रास्ते से नही चढेगें यह वाहन बालसंमद से राव जोधा मार्ग होते हुए आ-जा सकेगें। किले पर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन बालसंमद तिराहा से राव जोधा मार्ग होते हुए आ-जा सकेगें। किले से उतरने का मार्ग समस्त प्रकार के तिपहिया व चारपहिया वाहन किले से विद्याशाला मोड़ सूरसागर एवं राव जोधा मार्ग बालसंमद की तरफ उतरेगे। सूरसागर विद्याशाला की तरफ से दुपहिया,चारपहिया वाहन के अलावा बसें,सिटीबसें,टेम्पो ट्रैवल्स वाहन किले पर नहीं चढेंगे।

Related posts:

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026

राजस्थान बालक वर्ग ने स्वर्ण व बालिकाओं ने जीता कांस्य पदक

January 13, 2026

रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन की नववर्ष डायरी का विमोचन

January 13, 2026