रानीखेत एक्सप्रेस आज वाया डेगाना-मेड़ता जोधपुर आएगी

लूनी-सालावास स्टेशनों के बीच रहेगा सिगनलिंग ब्लॉक

जोधपुर(डीडीन्यूज),रानीखेत एक्सप्रेस आज वाया डेगाना-मेड़ता जोधपुर आएगी। भगत की कोठी- लूनी जंक्शन रेलखंड के लूनी- हनवंत-सालावास स्टेशनों के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग ब्लॉक के कारण मंगलवार को रानीखेत एक्सप्रेस सहित कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि सुगम रेल यातायात हेतु लिए जा रहे ब्लॉक के कारण 22 सितंबर को काठगोदाम से चली ट्रेन नंबर 15014,काठगोदाम- जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस मंगलवार को परिवर्तित मार्ग फुलेरा-डेगाना-मेड़ता रोड-जोधपुर होकर संचालित होगी और परिवर्तित मार्ग में यह मकराना,डेगाना व मेड़ता रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

उपरोक्त ब्लॉक के कारण ट्रेन 74839,भगत की कोठी-बाड़मेर डेमो 23 सितंबर मंगलवार को भगत की कोठी से अपने निर्धारित समय से एक घंटा 40 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।

यांत्रिक शाखा को अंतर विभागीय रेलवे क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब

इसी प्रकार 22 सितंबर को ऋषिकेश से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 14887,ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस मंगलवार को बीकानेर- जोधपुर स्टेशनों के बीच डेढ़ घंटे और ट्रेन 14822 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस जो साबरमती से 23 सितंबर को रवाना होगी वह मारवाड़ जंक्शन-जोधपुर स्टेशनों के बीच 1 घंटे रेगुलेट रहेगी।