जोधपुर, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के सभी कार्यालय तीन मई तक बंद रहेंगे। इसके लिए कुलसचिव चंचल वर्मा ने सोमवार सुबह एक आदेश जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि राज्य सरकार द्वारा लागू की गई नई गाइड लाइन के कारण तीन मई तक जेएनवीयू को सभी कार्यालय बंद रहेंगे।

आदेश में विश्वविद्यालय के सभी कार्यालयाध्यक्षों,विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वे कार्य दिवस के दौरान दूरभाष पर उपलब्ध रहेंगे तथा बुलाए जाने पर कार्यालय में उपस्थिति देंगे। इस दौरान सभी ऑनलाइन कक्षाएं व परीक्षाएं यथावत रहेगी।