एमडीएमएच में मेडिकल हेल्थ कैंप का आयोजन

जोधपुर(डीडीन्यूज),एमडीएमएच में मेडिकल हेल्थ कैंप का आयोजन।मथुरादास माथुर अस्पताल में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को मेडिकल हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन किशोरिया के मार्गदर्शन में हाइपर टेंशन(अधिक ब्लड प्रेशर)डायबिटीज और नॉन कम्युनिकेबल बीमारियों अन्य स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई।

आमजन से अपील की गई की ब्लड प्रेशर,छाती में दर्द सांस का फूलना चक्कर आना,सिर दर्द होना,शुगर का हाई होना,पैरों में सूजन,लंबी खांसी आदि लक्षणों को इग्नोर नहीं करें और समय पर चिकित्सीय सलाह ले।

केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने किया नेत्रहीन महाविद्यालय भवन व छात्रावास का शिलान्यास

इस अवसर पर मेडिसिन विभाग के डॉ कृष्णा बाजिया,मेडिकल इमरजेंसी नर्सिंग अधिकारी हमीरा राम,भंवरी देवी,भाग्यश्री,संपत राज, मनीष लक्कड़ व अन्य अस्पताल कार्मिक उपस्थित थे।