एमडीएमएच में हेल्थ अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन
जोधपुर(डीडीन्यूज),एमडीएमएच में हेल्थ अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को मथुरादास माथुर अस्पताल के कान नाक ग़ला विभाग में एक हेल्थ कैंप और अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
अधीक्षक डॉ विकास राजपुरोहित ने इस अस्पताल में कान नाक गले के ईलाज व निदान से संबंधित राजस्थान सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में मरीजों को और उनके परिजनों को विस्तार से बताया।
इस प्रोग्राम में ईएनटी विभाग के चिकित्सक डॉ भारती सोलंकी,डॉ नवनीत अग्रवाल,डॉ महेंद्र चौहान, डॉ सोनू परमार,डॉ अंतिमा,डॉ जयदीप ने विभिन्न मरीजों का हेल्थ चेकअप किया। इस विभाग से संबंधित सामान्य बीमारियों जैसे नाक से खून आना,कान के परदे में छेद हो जाना,मुंह में छाला होना,मुंह में गले के कैंसर के बचाव उपचार की जानकारी दी।
सेवा पखवाड़ा के तहत लगाया रक्तदान शिविर
इस अवसर पर एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ बीएस जोधा ने सभी को तंबाकू सिगरेट अल्कोहल आदि व्यसनों से दूर रहने की सादा जीवन और घरेलू आहार को अपनाने की अपील की। उपाधीक्षक डॉक्टर दीपक टाक ने सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन स्मिता जेमन ने किया।
