राईका बाग स्टेशन पर 4.5 करोड़ रुपए की लागत से दो नए एस्केलेटर स्थापित
- यात्रियों के लिए जल्द होंगे प्रारंभ
- बुजुर्ग,दिव्यांग,बीमार व आम यात्रियों के लिए एक से दूसरे प्लेटफॉर्म पर आवागमन की राह होगी आसान
जोधपुर(डीडीन्यूज),राईका बाग स्टेशन पर 4.5 करोड़ रुपए की लागत से दो नए एस्केलेटर स्थापित।उत्तर पश्चिम रेलवे के राईका बाग जंक्शन रेलवे स्टेशन पर साढ़े चार करोड़ रुपए की लागत से दो नए एस्केलेटर लगाने का काम पूरा करवा लिया गया है।
जोधपुर मंडल के राईका बाग रेलवे स्टेशन के दोनों प्लेटफॉर्म पर रेल प्रशासन द्वारा स्थापित किए गए दो एस्केलेटर की स्थापना बुजुर्गों, दिव्यांगों,महिलाओं और यात्रियों के लिए एक से दूसरे प्लेटफॉर्म पर आवागमन व्यवस्था को सुगम बनाएगी तथा इनके प्रारंभ होने के बाद उन्हें किसी तरह की परेशानी नही होगी।
नवरात्रि के दौरान डोंगरगढ़ स्टेशन पर दो ट्रेनों का अस्थाई ठहराव
जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि डीआर एम अनुराग त्रिपाठी ने दिशा निर्देश में राईका बाग रेलवे स्टेशन के दोनों प्लेटफॉर्म पर जोधपुर कैंट साइड में कुल साढ़े चार करोड़ रुपए की लागत से नए एस्केलेटर्स की स्थापना का कार्य अगस्त-2023 में प्रारंभ किया गया था जिसे अगस्त- 2025 में पूरा करवा लिया गया है तथा कुछ तकनीकी कार्य पूर्ण होने के पश्चात जल्दी ही यात्रियों के लिए प्रारंभ कर दिए जाएंगे जिससे उन्हें सुविधा होगी।
क्या होते हैं रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर
एस्केलेटर बिजली से चलने वाली स्वचालित सीढियां होती हैं जो यात्रियों को एक से दूसरे प्लेटफॉर्म तक आसानी से ले जाती हैं। यह वरिष्ठ नागरिकों,महिलाओं और दिव्यांगों के लिए विशेष उपयोगी होती हैं,क्योंकि इससे उन्हें भारी सामान और बड़ी दूरी तय करने में बड़ी सुविधा मिल जाती हैं जिससे उन्हें शारीरिक श्रम भी नही करना पड़ता तथा वह शीघ्रता से अपने गंतव्य वाले प्लेटफॉर्म पर पहुंचकर अपनी ट्रेन पकड़ सकते हैं अथवा स्टेशन के बाहर भी निकल सकते हैं।