उम्मेद अस्पताल में नवजात शिशु देखभाल पर कार्यशाला आयोजित

जोधपुर(डीडीन्यूज),उम्मेद अस्पताल में नवजात शिशु देखभाल पर कार्यशाला आयोजित। डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज के पीडियाट्रिक विभाग की ओर से गुरुवार को उम्मेद अस्पताल के ऑडिटोरियम में नवजात शिशु देखभाल पर 4 दिवसीय (16-19 सितंबर) कार्यशाला(FBNC) का आयोजन किया गया। इस प्रयोगशाला में नवजात पुनर्जीवन,स्तनपान,कंगारू मदर देखभाल एवं नवजात शिशुओं की देखभाल के बारे में प्रशिक्षित किया गया।

एफबीएनसी(सुविधा-आधारित नवजात देखभाल)एक स्वास्थ्य कार्यक्रम है जिसके तहत स्वास्थ्य सुविधाओं में नवजात शिशुओं को जन्म के तुरंत बाद आवश्यक देखभाल प्रदान की जाती है,ताकि उनकी मृत्यु दर व अन्य जटिलताओं को कम किया जा सके।

इस कार्यशाला के अंतर्गत नवजात की बेहतर स्वास्थ्य जांच,उचित देखभाल और स्वास्थ्य सेवाओं की निरंतरता शामिल है,जो जन्म से लेकर घर पर देखभाल की शुरुआत तक सुनिश्चित की जाती है। समापन समारोह में मुख्य अतिथि विभागाध्यक्ष डॉ राकेश जोरा, अस्पताल अधीक्षक डॉ मोहन मकवाना,डॉ शशि व्यास,डॉ हरीश मौर्य,डॉ विश्नोई,डॉ संदीप चौधरी मौजूद थे।

बच्चों के लिए हेल्थ कैंप और वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन

डॉ रघुनाथ एवं डॉ देवाराम ने प्रशिक्षण का कार्यभार संभाला। डॉ राकेश जोरा ने प्रथम गोल्डन मिनट की महत्ता समझाई, डॉ मोहन मकवाना ने स्तनपान के फायदे बताये। सभी प्रतिभागियों ने कार्यशाला में रुचि दिखाई।