बच्चों के लिए हेल्थ कैंप और वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन
जोधपुर(डीडीन्यूज),बच्चों के लिए हेल्थ कैंप और वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को मथुरादास माथुर अस्पताल के पीडियाट्रिक विभाग में बच्चों के लिए हेल्थ कैंप और वैक्सीनेशन अभियान का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज डॉ.बीएस जोधा ने सभी बच्चों को समय पर वैक्सीनेशन करने,अन्य बीमारियों का इलाज कराने, न्यूट्रिशन का ध्यान रखने की सलाह दी।
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.विकास कटेवा ने बच्चों में होने वाली आम बीमारियों के बचाव में रोकथाम की सलाह दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में सभी परिजनों व बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा कार्यक्रम में बच्चों को चॉकलेट्स वितरित की गयी। इस अवसर पर डॉ.उषा,वेद प्रकाश,आशीष मीणा, रविंद्र गुप्ता,सुमेर आदि अस्पताल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।