युवक ने फंदा लगाकर दी जान

  • आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोप
  • पत्नी पीहर में थी
  • भाई ने कराया केस दर्ज

जोधपुर(डीडीन्यूज),युवक ने फंदा लगाकर दी जान। शहर के निकट लोरडी देजगरा गांव में अपने मां पिता से अलग ढाणी में रहने वाले एक युवक ने दो दिन पहले फंदा लगाकर खुदकुशी की थी। अब उसके भाई ने एक युवक को नामजद कर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किए जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है। पुलिस ने मामले में अग्रिम पड़ताल आरंभ की है।

पड़ौसी युवक से विवाद पर देर रात चाकूबाजी मिलने आया मित्र भी घायल

झंवर थानाधिकारी बंशीलाल साध ने बताया कि आतुणी जाटों की ढाणी लोरडी देजगरा निवासी जितेंद्र पुत्र किशनाराम जाट की तरफ से रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि उसका भाई लक्ष्मण जाट ढाणी में ही अलग कमरे में रहता था। उसने 16 सितंबर को फंदा लगाकर खुदकुशी की। वक्त घटना लक्षमण की पत्नी पीहर गई हुई थी। उसे फंदे से उतार कर अस्पताल लाया गया,तब डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। रिपोर्ट में महेंद्र नाम के एक शख्स पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोप लगाया है। लगाए आरोपों पर जांच की जा रही है।