भांजे ने की मामा के खड़े ट्रक पर फायरिंग,पांच राउण्ड हवाई फायर
- लेनदेन या प्रोपर्टी विवाद की आशंका
- देर रात तक पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी रही
- मौके से जुटाए साक्ष्य
- कोई हताहत नहीं
जोधपुर(डीडीन्यूज),भांजे ने की मामा के खड़े ट्रक पर फायरिंग, पांच राउण्ड हवाई फायर। शहर के सूरसागर पुलिस थाना क्षेत्र गेंवा बाइपास रोड पर गुरुवार की देर शाम को एक व्यक्ति ने अपने मामा के खड़े ट्रक पर फायरिंग कर डाली। पांच राउण्ड फायर किए गए। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है,फायरिंग हवाई की गई थी।
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। टीमों का गठन किया गया है। इधर घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। घटना से क्षेत्र में एकबारगी दहशत फैल गई। पुलिस के अनुसार बताया कि जितेंद्र नाम के शख्स ने गेवा बाईपास स्थित अपने मामा पंकज के घर के बाहर खड़े ट्रक पर फायरिंग की और मौके से फरार हो गया। ट्रक पंकज का था,जो पिछले दो दिनों से वहीं खड़ा था।
लोगो लगे कैरी बैग के लिए शुल्क वसूलना अनुचित व्यापार व्यवहार
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पुराने लेनदेन अथवा प्रोपर्टी के मामले को लेकर परिवार में लंबे समय से विवाद चल रहा है। संदेह है कि इसी के चलते जितेंद्र ने गुरुवार शाम करीब सात बजे घटना को अंजाम दिया। बताया गया कि हवाई फायरिंग से ट्रक के हिस्सों में गोली लगी है,मौके पर खोल भी मिला है। पुलिस अधिकारी देर रात तक मौका मुआयना के साथ एफएस एल टीम के साथ साक्ष्य जुटाने में लगे रहे। आरोपी की तलाश में टीमों को लगाया गया है।