लोगो लगे कैरी बैग के लिए शुल्क वसूलना अनुचित व्यापार व्यवहार
- उपभोक्ता आयोग का बड़ा निर्णय
- ग्राहकों के हित में दिया गया अहम फैसला
- सेवा में कमी भी मानी गई
जोधपुर(डीडीन्यूज),जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग,प्रथम जोधपुर ने उपभोक्ताओं के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय सुनाया है। यह फैसला बिग बाजार (फ्यूचर रिटेल लिमिटेड) के खिलाफ एक ग्राहक द्वारा दायर की गई शिकायत के आधार पर दिया गया।
सम्राट अशोक उद्यान में लोक कलाकारों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां
आयोग ने अपने निर्णय में यह स्पष्ट किया कि यदि किसी दुकान के लोगो या प्रचार सामग्री से युक्त कैरी बैग ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाता है, तो उसके लिए शुल्क वसूलना ‘अनुचित व्यापार व्यवहार’ की श्रेणी में आता है। साथ ही इस कार्य को सेवा में कमी भी माना गया है।
यह फैसला उपभोक्ताओं के अधिकारों की सुरक्षा और उन्हें जागरूक करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।