अधिवक्ताओं ने किया मुख्य न्यायाधीश के आर श्रीराम का स्वागत
जोधपुर(डीडीन्यूज),अधिवक्ताओं ने किया मुख्य न्यायाधीश केआर श्रीराम का स्वागत।राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन, जोधपुर के पदाधिकारियों की ओर से राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के स्वागत हेतु हेरिटेज परिसर में समारोह का आयोजन किया गया।
महासचिव शिवलाल बरवड़ ने बताया कि गुरुवार को राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश केआर श्रीराम का उच्च न्यायालय के हेरिटेज परिसर में एसोसियेशन के पुस्तकालय भवन में स्वागत किया। प्रारम्भ में एसोसियेशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया,उपाध्यक्ष धीरेन्द्र दाधीच,महासचिव शिवलाल बरवड़,सह सचिव विजेन्द्र पुरी,पुस्तकालय सचिव कांता राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष विमल कुमार माहेश्वरी ने मुख्य न्यायाधीश केआर श्रीराम का माला,साफा पहनाकर स्वागत किया।
समारोह में हाइकोर्ट के न्यायाधीश डॉ पुष्पेंद्र सिंह भाटी व न्यायाधीश दिनेश मेहता विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे उनका भी साफा माला पहनाकर स्वागत किया। अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया ने स्वागत उदबोधन दिया।
इस अवसर पर मुख्य न्यायाधीश केआर श्रीराम ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वकालत के पेशा सर्वौच्च व असाधारण पेशा है तथा वकलात का पेशा व सेना का कार्य व्यक्ति विशेष के अलावा कोई नहीं कर सकता। उन्होंने अधिवक्ता के पेशे को बढाते हुए इसकी गरिमा को बढाने की बात कही।
न्यायाधीश डॉ पुष्पेन्द्रसिंह भाटी ने कहा कि आज का युग तकनीकी युग है तथा हमें समय के साथ चलते हुए न्यायाक्षेत्र में तकनीक का उपयोग लेना समय की मांग है। विधि क्षेत्र में तकनीकी ज्ञान व समझ से बड़े से बड़ा कार्य पूर्ण किया जा सकता है। न्यायाधीश दिनेश मेहता ने भी तकनीक को आगे बढाते हुए विधि व्यवसाय में इसका उपयोग करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम कें अंत में मुख्य अतिथि मुख्य न्यायाधीश को स्मृतिचिन्ह भेंट किया गया। संचालन महासचिव शिवलाल बरवड़ ने किया तथा धन्यवाद लायर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष आंनद पुरोहित ने ज्ञापित किया। समारोह में राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश विनित कुमार माथुर,न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग,न्यायाधीश कुलदीप माथुर,न्यायाधीश फर्जद अली,न्यायाधीश योगेन्द्र कुमार पुरोहित, न्यायाधीश चन्द्र शेखर शर्मा,न्यायाधीश सुनिल बेनिवाल,न्यायाधीश रवि चिनारिया,न्यायाधीश मुकेश राजपुरोहित,न्यायाधीश संदीप शाह,न्यायाधीश संदीप तनेजा, न्यायाधीश अनुरूपसिंह,न्यायाधीश संगीता शर्मा सहित भारी संख्या में वरिष्ठ एवं युवा अधिवक्ता उपस्थित थे।