एमडीएमएच में महिला स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

जोधपुर(डीडीन्यूज),एमडीएमएच में महिला स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित। मथुरादास माथुर अस्पताल में गुरुवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। डॉ एसएन मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ बीएस जोधा के निर्देशन में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को मथुरादास माथुर अस्पताल के जनाना विंग में महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जांच और प्रसव पूर्व जांच कैंप लगाया गया।

इस कैंप में गर्भवती महिलाओं व अन्य मातृशक्ति को आवश्यकता अनुसार चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई। जागरूकता अभियान के अंतर्गत सभी उपस्थित मातृशक्ति को जागरूक किया गया,जिसमें उन्हें यह बताया गया कि एनीमिया अत्यधिक माहवारी रक्तस्राव
छाती में गांठे पेट में गांठे आदि जो भी महिलाओं संबंधी समस्या है उनको नजरअंदाज नहीं करें और निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल में दिखाएं। राजस्थान सरकार के सभी अस्पतालों में महिलाओं के लिए सभी इलाज, दवाई आदि निःशुल्क उपलब्ध हैं।

भर्ती परीक्षा के कारण बीकानेर मंडल पर ब्लॉक अवधि बदली

इस अवसर पर मातृशक्ति को पौधा भेंट कर मान सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में डॉ रेखा जाखड़,डॉ अंकित चौधरी,डॉ दीपक,डॉ धर्मेंद्र गुर्जर,डॉ उषा दुग्गड,रविंद्र गुप्ता सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।