चमोली जिले के नंदानगर में बादल फटा कई लापता
चमोली(डीडीन्यूज),चमोली जिले के नंदानगर में बादल फटा कई लापता।उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदा नगर तहसील में बुधवार की रात बादल फटने से भारी तबाही मची है। नंदानगर के कुन्तरि लगाफाली वार्ड में बादल फटने के बाद आए मलबे में छह घर पूरी तरह से तबाह हो गए।
इसे भी पढ़ें – एआई तकनीक और महिला सुरक्षा पर फोकस- डीजीपी शर्मा
इस घटना के बाद से 10 लोग लापता हैं,जिनकी तलाश में बचाव अभियान जारी है। प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें नंदप्रयाग के लिए रवाना हो गईं। मेडिकल टीमें और 108 एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंच गई हैं। ये घटना कुंतरी लगा फाली और धुरमा गांवों में हुई है।
कुंतरी लगाफाली गांव में लापता हुए 8 लोगों में एक ही परिवार के चार सदस्य शामिल हैं। इनमें 42 वर्षीय कुंवर सिंह,उनकी पत्नी कांता देवी (38) और उनके 10 वर्षीय जुड़वां बेटे विकास और विशाल हैं। इनके अलावा,इसी गांव से नरेंद्र सिंह (40),जगदंबा प्रसाद (70),उनकी पत्नी भागा देवी (65) और देवेश्वरी देवी (65) भी लापता हैं।
घाट तहसील के धुरमा गांव से दो लोग लापता बताए जा रहे हैं। इनमें गुमान सिंह (75) और ममता देवी (38) शामिल हैं। स्थानीय प्रशासन और बचाव दल लापता लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं। नंदानगर तहसील के धुर्मा गांव में भी भारी बारिश के कारण चार से पाँच मकानों को नुकसान पहुँचा है। हालांकि यहाँ राहत की बात यह है कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। मोक्ष नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है,जिससे प्रशासन और स्थानीय लोग अलर्ट पर हैं।