मादक पदार्थ तस्करों के किंग पिन सप्लायर्स तक पहुंचे पुलिस
- डीजीपी की क्राइम मिटिंग
- जवानों के साथ किया डीनर
जोधपुर(डीडीन्यूज),मादक पदार्थ तस्करों के किंग पिन सप्लायर्स तक पहुंचे पुलिस। प्रदेश पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा ने अपने जोधपुर प्रवास पर बुधवार को कमिश्ररेट के अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा की। बैठक में पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश के साथ कई अधिकारी मौजूद थे।
अपराधी समीक्षा बैठक में डीजीपी शर्मा ने कहा कि पुलिस मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के लिए किंग पिन्स तक पहुंचे। महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला अपराध जैसे दुष्कर्म पॉक्सो आदि में त्वरित कार्रवाई कर राहत प्रदान करें। वांछित अपराधियों पीओ,मफरूर,स्थाई वारंटियों की धरपकड़ करें।
भर्ती परीक्षा के लिए खातीपुरा व बाड़मेर के लिए स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
डीजीपी शर्मा ने बैठक में कहा कि साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए जन जागरूकता लाएं साथ ही साइबर पीडि़तों को भी राहत प्रदान करें। हार्डकोर एवं हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधियों पर नजर रखने के साथ घरेलु नौकरों एवं मजदूरों का भी सत्यापन करें।
जवानों के साथ किया डीनर
डीजीपी शर्मा ने हैडकांस्टेबल, कांस्टेबल आदि जवानों के साथ डीनर में हिस्सा लिया। टेबल पर बैठ कर उनके साथ खाना खाया और समस्याओं को भी सुना। महिला कांस्टेबल भी उनके साथ डीनर देखी गई।