जोधपुर: चिकित्सा शिक्षकों का संघर्ष जारी
समानता,न्याय और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा की रक्षा का लिया संकल्प
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: चिकित्सा शिक्षकों का संघर्ष जारी। राजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन (RMCTA) के बैनर तले जोधपुर में चिकित्सा शिक्षकों का संघर्ष सातवें दिन भी जारी रहा। राजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन (RMCTA), जोधपुर का आंदोलन लगातार तेज़ हो रहा है। बुधवार को मेडिकल कॉलेज, जोधपुर में आयोजित गेट मीटिंग में बड़ी संख्या में चिकित्सा शिक्षकों ने भाग लिया।
जोधपुर के मेडिकल छात्र ने एसएन मेडिकल कालेज का बढ़ाया मान
पेन डाउन और धरना जारी
-पेन डाउन आज दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान नियमित शिक्षण, क्लिनिकल और प्रयोगशाला कार्य बंद रहे। केवल कैजुअल्टी, इमरजेंसी ओटी और परीक्षा ड्यूटी जारी रही।
– क्रमिक धरना आज सातवें दिन भी जारी रहा,जहाँ बड़ी संख्या में शिक्षकों ने सरकार की नीतियों का विरोध किया।
चार्टर ऑफ डिमांड्स (मुख्य माँगें):- 1.चिकित्सा शिक्षा में लैटरल एंट्री नीति को तत्काल समाप्त किया जाए।
2.भर्ती केवल प्रवेश स्तर (Assistant Professor) पर और केवल RPSC के माध्यम से हो।
3.पहले से विज्ञापित 690 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए।
4.DACP (Dynamic Assured Career Progression) को समय पर लागू किया जाए।
5.स्नातकोत्तर डिग्रीधारी सीनियर डेमॉन्स्ट्रेटरों को सहायक आचार्य पद पर पदोन्नति दी जाए।
6.एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर पदों हेतु NMC TEQ 2025 के अनुरूप समान पात्रता मानदंड लागू हों।
7.नियुक्ति/समायोजन समिति को भंग किया जाए।
8.नियमित और पारदर्शी वार्षिक भर्ती नीति बनाई जाए।