जोधपुर कोविड-19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए आगामी रणनीति बनाने के लिए जिला प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों, उद्यमियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में लॅाकडाउन, नाइट कर्फ्यू, कोविड-19 जांच, उपचार, अस्पताल प्रबंधन एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि विगत दिनों में जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढा है। पॅाजिटिव केसेज बढऩे के साथ-साथ इससे होने वाली मृत्यु की संख्या भी बढ़ी है। इस मुश्किल घड़ी में संक्रमण के प्रसार को रोकने के साथ-साथ उपचार की पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन जनता के सहयोग के बिना संक्रमण को रोकना आसान नही है।
उन्होंने आग्रह किया कि जनप्रतिनिधि, उद्यमी, स्वयंसेवी संस्थाएं, सामाजिक कार्यकर्ता संकट की इस घड़ी में जिला प्रशासन का सहयोग करें ताकि हम सफलतापूर्वक कोविड प्रबंधन कर पाएं। उन्होंने विभिन्न सरकारी व निजी अस्पतालों में कोविड संक्रमितों के उपचार के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन संसाधनों में निरंतर बढ़ोतरी कर रहा है। आईसीयू बैड्स, ऑक्सीजन, बैड्स आदि की समुचित उपलब्धता के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। हमारा प्रयास है कि एक भी मरीज समुचित उपचार के बिना नहीं रहे।
पुलिस आयुक्त जोस मोहन ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लॅाकडाउन की सख्ती से पालना सुनिश्चित करवाई जा रही है। कोविड प्रोटोकॅाल का उल्लंघन करने पर बाजारों एवं विभिन्न स्थानों में राजस्थान महामारी अध्यादेश अधिनियम के तहत जुर्माना सहित उचित कार्यवाही भी की जा रही है। उन्होंने आग्रह किया कि जनप्रतिनिधि एवं स्वयंसेवी संस्थाएं कोरोना के प्रति जागरूकता लाने के लिए आमजन को प्रेरित करें।
बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, उद्यमियों व समाजसेवियों ने कोविड प्रबंधन के लिए राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि अब तक राज्य में कोविड का बेहतर प्रबंधन रहा है। आगे भी इसी तरह हम ये जंग जीत पाएं उसके लिए राज्य सरकार जो भी कदम उठाएंगी वे आगे बढकर सहयोग के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि बढते संक्रमण को देखते हुए यदि और अधिक सख्ती की आवश्यकता है तो कड़े कदम उठाये जाएं। क्योंंकि जीवन रक्षा सर्वोपरि है।
उन्होंनें जिला प्रशासन को आश्वस्त किया कि कोरोना की लड़ाई में वे हर संभव सहयोग के लिए तत्पर हैं।
बैठक में विधायक शहर मनीषा पंवार, महापौर उत्तर कुंती देवड़ा, सईद अंसारी, जेडीए के पूर्व चेयरमैन राजेन्द्र सोलंकी, गजेन्द्र ओझा, रमेश बोराणा, देवेन्द्र जोशी, घनश्याम ओझा, समाजसेवी जसवंतसिंह कच्छवाहा, राजसीको के पूर्व चेयरमैन सुनील परिहार, विभिन्न जनप्रतिनिधि, उद्यमी एवं समाजसेवी उपस्थित थे।