हिंदी दिवस पर स्कूल में हुई विविध प्रतियोगिताएं

जोधपुर/शेरगढ़(डीडीन्यूज),हिंदी दिवस पर स्कूल में हुई विविध प्रतियोगिताएं। स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल शेरगढ़ में हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी के वरिष्ठ अध्यापक कानाराम चौधरी के निर्देशन में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने लिखित एवं मौखिक दोनों प्रतियोगिताओं में उत्साह पूर्वक भाग लेकर हिंदी भाषा के प्रति समर्पण और लगाव प्रदर्शित किया।

लिखित प्रतियोगिताओं में सुलेख एवं पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें सुलेख प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में सुभाष चंद्र बोस हाउस प्रथम व स्वामी विवेकानंद हाउस द्वितीय रहे, जबकि सीनियर वर्ग में भगत सिंह हाउस ने प्रथम व महात्मा गांधी हाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में महात्मा गांधी हाउस प्रथम व सुभाष चंद्र बोस हाउस द्वितीय,सीनियर वर्ग में भगत सिंह हाउस प्रथम एवं महात्मा गांधी हाउस द्वितीय स्थान पर रहे।

इसी प्रकार मौखिक प्रतियोगिताओं में आशुभाषण,कविता पाठ एवं गीत प्रतियोगिता संपन्न हुईं,जिनमें आशु भाषण प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग से महात्मा गांधी हाउस प्रथम व स्वामी विवेकानंद हाउस द्वितीय, सीनियर वर्ग में महात्मा गांधी हाउस प्रथम व भगत सिंह हाउस द्वितीय रहे। कविता पाठ प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग से महात्मा गांधी हाउस प्रथम एवं भगत सिंह हाउस द्वितीय, सीनियर वर्ग में महात्मा गांधी हाउस प्रथम एवं स्वामी विवेकानंद हाउस द्वितीय स्थान पर रहे। हाउस गतिविधियों में सीनियर वर्ग में भगत सिंह हाउस तथा जूनियर वर्ग में महात्मा गांधी हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर भाजपा चलायेगी सेवा पखवाड़ा अभियान

भंवरलाल,कंवरी लाल,विजय सोनगरा,सोनू,राकेश बिश्नोई,अक्षय वैष्णव,नरपत पटेल,रेखाराम एवं संजीव कुमार डूडी ने दल प्रभारी के रूप में अपने दल का मार्गदर्शन कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। निर्णायक मंडल में वरिष्ठ अध्यापक लादू दान चारण,तिलोक चन्द सुथार एवं मुकेश कुमार बुनकर शामिल थे, पोस्टर प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को हेमलता शर्मा ने विशेष मार्गदर्शन दिया।

प्रधानाचार्य शिव दत्त चारण ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी केवल भाषा नहीं,यह हमारी आत्मा और संस्कृति की पहचान है। संचालन रामकला कुमारी एवं वरिष्ठ अध्यापक कानाराम चौधरी ने किया।समस्त स्टाफ ने विभिन्न गतिविधियों में सहयोग देकर आयोजन को सफल बनाया और विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह से भाग लेकर हिंदी दिवस को गौरवान्वित किया।