प्लॉट सौदे के बदले 9 लाख की लूट का एक आरोपी पकड़ा
–मोटर पंप एजेंसी संचालक से हुई थी लूट
-कार में आए तीन बदमाशों ने दिया था वारदात को अंजाम
जोधपुर(डीडीन्यूज),प्लॉट सौदे के बदले 9 लाख की लूट का एक आरोपी पकड़ा। शहर के सरदारपुरा चिल्ड्रन पार्क के पास में मोटर पंप एजेंसी संचालक से 9 लाख की लूट हो गई थी। उसे प्लॉट दिलाने का झांसा देकर इस लूट को अंजाम दिया गया। पीडि़त का कार में अपहरण किए जाने के साथ मारपीट कर कायलाना के पास में छोड़ दिया गया। घटना गत मंगलवार शाम की है। इस बारे में पुलिस ने अब एक आरोपी को पकड़ा है,अन्य की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपी जाखड़ों की ढाणी नारवा सूरसागर निवासी मनीष जाट पुत्र चुतराराम जाट को गिरफ्तार किया।
पति ने लगाया कुछ लोगों पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोप
सरदारपुरा थाने के एएसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि भगत की कोठी पुराना पुलिस चौकी के सामने रहने वाले धनराज पुत्र रामलाल के साथ यह घटना हुई। इसके अनुसार उसके एक परिचित भोमाराम ने बताया कि उसके कुछ जानकार लोग प्लॉट का सौदा करवाते है। दोनों मिलकर एक प्लॉट की खरीद करते है, जिसके लिए दस लाख का इंतजाम करना पड़ेगा। इस पर धनराज ने नौ लाख रुपए जुटाने के बाद भोमाराम के साथ में बाइक पर बैठकर सरदारपुरा चिल्ड्रन पार्क के पास में पहुंचा। तब वहां एक क्रेटा कार आई और उसमें तीन लोग सवार थे। धनराज कार में बैठ गया मगर उसका साथी भोमा राम बाहर बाइक पर ही खड़ा रहा। बाद में कार में सवार तीन युवक उसका अपहरण कर इधर उधर शहर में घुमाते रहे। बाद में उसके भगत की कोठी क्षेत्र में लाया गया।
धनराज को शक होने पर सौदा नहीं करने की बात की। तब आरोपी उसे कार में बाद में कायलाना की तरफ लेकर गए और मारपीट कर 9 लाख रुपए लूट लिए। एएसआई राजेंद्र सिंह के अनुसार घटना मंगलवार शाम चार बजे से शुरू हुई। पीडि़त बाद में टैक्सी कर पहुंचा और भाई को जानकारी दी। मामला दर्ज किया गया है।