अलग अलग स्थानों से बाइक चोरी

जोधपुर(डीडीन्यूज),अलग अलग स्थानों से बाइक चोरी।शहर में अलग अलग स्थानों से बाइक चोरी के प्रकरण पुलिस ने दर्ज किए। गाडिय़ों का पता नहीं चला है। सरदारपुरा पुलिस ने बताया कि सिंहपोल सकड़ी गली जूनी मंडी निवासी जगदीश पुत्र किशन सोनी अपनी गाड़ी लेकर एमजीएच आया था। जहां से उसकी बाइक चोरी हो गई।

बासनी ट्रांसपोर्ट नगर में तलवार लेकर घूमते पकड़ा

बासनी थाने में दी रिपोर्ट में डीडीपी नगर मधुबन हाऊसिंग बोर्ड निवासी माल सिंह पुत्र सवाई सिंह ने पुलिस को बताया कि 7 सितम्बर को बासनी द्वितीय फेज आया था,जहां से उसकी बाइक चोरी हो गई।