आईटीआई में लगाया रोजगार सहायता शिविर

  • 21 संस्थानों ने लिया भाग
  • 388 अभ्यर्थियों का प्रारम्भिक चयन
  • 640 से अधिक बेरोजगार युवाओं ने किया सहभाग
  • निजी क्षेत्र में रोजगार व कौशल प्रशिक्षण पर विशेष जोर

जोधपुर(डीडीन्यूज),आईटीआई में लगाया रोजगार सहायता शिविर।उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय जोधपुर द्वारा एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन बुधवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई),जोधपुर में किया गया।

इस अवसर पर जिला परिषद जोधपुर के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गणपत लाल सुथार ने निजी क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार अवसरों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को तकनीकी योग्यता अर्जित कर आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों का लाभ अधिक से अधिक संख्या में उठाना चाहिए।

संयुक्त निदेशक,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अनिल व्यास ने बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार हासिल करने की जानकारी दी। लघु उद्योग भारती जोधपुर प्रांत के महासचिव सुरेश विश्नोई ने स्टॉलों का अवलोकन कर अभ्यर्थियों को शिविर का लाभ उठाने हेतु प्रोत्साहित किया। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के जिला समन्वयक अर्जुन सुथार ने कौशल प्रशिक्षण संबंधी विस्तृत जानकारी दी।

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय जोधपुर के उपनिदेशक आनंद कुमार सुथार ने बताया कि इस शिविर में कुल 21 संस्थानों ने भाग लिया,जिनमें एसआईएस सिक्यूरिटी नीमच, केमिकल एंड मिनरल्स इंडिया प्रा. लि,जोधपुर डिफेंस सिक्यूरिटी सर्विसेज नई दिल्ली,चेकमेट सर्विसेज जयपुर,ल्यूसिड कॉलाईड जोधपुर,जनरल इंजीनियरिंग कंपनी जोधपुर एवं भारतीय जीवन बीमा निगम आदि प्रमुख थे।

इन संस्थानों ने रोजगार हेतु 349 एवं प्रशिक्षण हेतु 39 अभ्यर्थियों का प्रारम्भिक चयन किया। इस शिविर में लगभग 640 बेरोजगार युवाओं ने भागीदारी की।शिविर संचालन में आईटीआई जोधपुर के अरुण बोड़ा, श्यामसिंह सोढ़ा,चन्द्रप्रकाश काग एवं रोजगार कार्यालय के श्रीराम दाधीच,प्रेम सिंह,कुलभूषण,नवीन माथुर सहित टीम के सदस्यों का योगदान रहा।