पर्यावरण प्रेमियों ने किया प्रदर्शन,दिया ज्ञापन
- वन्यजीव प्रेमी खेतसिंह राजपूत हत्या प्रकरण
- संभागीय आयुक्त व जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम सौंपा ज्ञापन
जोधपुर(डीडीन्यूज),पर्यावरण प्रेमियों ने किया प्रदर्शन,दिया ज्ञापन। गत 2 सितम्बर की रात में जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ उपखंड क्षेत्र के डांगरी गांव में अपने खेत में सो रहे 50 वर्षीय वन्यजीव प्रेमी किसान खेतसिंह राजपूत की निर्मम हत्या कर दी।
उनकी हत्या का कारण था हिरण का शिकार रोकना जिसके चलते समुदाय विशेष के आदतन शिकारी गिरोह के कुछ बदमाशों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया।उन्हें गंभीर घायलावस्था में अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने सांकड़ थाना क्षेत्र में धरना प्रदर्शन किया। इस खबर के बाद हिरण रक्षार्थी खेतसिंह भाटी हत्याकांड से पर्यावरण प्रेमी बिश्नोई समाज में भी आक्रोश है।
वन्यजीव प्रेमी खेतसिंह हत्या प्रकरण में नामजद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने, खेतसिंह को शहीद का दर्जा देने के साथ वन्यजीव शिकार व हरे वृक्ष कटाई की रोकथाम को लेकर बिश्नोई टाईगर्स वन्य एवं पर्यावरण संस्थान बिश्नोई टाईगर फोर्स के बैनर तले सोमवार को जिला कलेक्टर व संभागीय आयुक्त जोधपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन भेजा।
बिश्नोई टाईगर फोर्स प्रदेश अध्यक्ष रामपाल भवाद ने बताया है कि पश्चिमी राजस्थान में शिकारी गिरोह सक्रिय हैं,जिसके चलते वन्यजीव हत्या के साथ ही वन्यजीव प्रेमियों को मौत के घाट उतारा जा रहा है जो कि दुःखद व चिंताजनक है। पश्चिमी राजस्थान में वन्यजीव शिकार व हरे वृक्षों की कटाई पर पूर्ण प्रतिबंध लगे। पश्चिम राजस्थान में ओरण गोचर,वन भूमि को अतिक्रमण मुक्ति का अभियान चलाकर अतिक्रमियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की गई।
जोधपुर से जुड़ी सात ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा
इस अवसर पर बिश्नोई टाईगर फोर्स संस्था के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल भवाद,मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा,बीटीएफ संस्थान के प्रदेश संगठन मंत्री उदाराम गोदारा,प्रदेश उपाध्यक्ष रामनिवास धोरु,प्रदेश सचिव लिखमा राम लोहमरोड़,चौढा सरपंच व जोधपुर भाजपा दक्षिण के मंत्री रामचंद्र सियाग,त्रिलोक सिंह सरपंच कुई,जुंझार सिंह डांगरी, भोमसिंह धारवी,मूलसिंह डांगरी,रामसुख बोला,जोधपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष हिम्मताराम भादू,जिला उपाध्यक्ष भजन हिंगोली,ज़िला महासचिव भरत खेड़ी,जालेली सरपंच प्रतिनिधि श्रवण सियाग,मनोहर सिंह रामड़ावास,पूर्व सरपंच रामूराम कांवा,एडवोकेट शारदा बिश्नोई, जिला सचिव इन्द्रजीत गीला,श्रवण कुरछी,परसाराम देसूरिया बिश्नोईयान, बनवारी फौजी, एडवोकेट पुखराज गोदारा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।