Jaisalmeria Bhairu ji's Patotsav concluded with reverence and devotion

जैसलमेरिया भैरूजी का पाटोत्सव श्रद्धा व भक्तिपूर्वक संपन्न

जोधपुर(डीडीन्यूज),जैसलमेरिया भैरूजी का पाटोत्सव श्रद्धा व भक्तिपूर्वक संपन्न। भैरव जयंती के मौके पर जीनगर जैसलमेरिया भैरूजी मंदिर सेवा-समिति की और से कई धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन कर विघ्नहर्ता भैरवदेव की आराधना की गई।

चांदपोल के बाहर श्मशान भूमि स्थित जीनगर समाज के अतिप्राचीन जीनगर जैसलमेरिया भैरूजी मंदिर सेवा-समिति की ओर से महाआरती, सवामणी प्रसादी व भजन संध्या सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। पाटोत्सव महोत्सव को लेकर मंदिर को आकर्षक फूलमंडली और रोशनी से सजाया गया। सवेरे से ही यहाँ भक्तों का आना-जाना शुरू हो गया जो देर रात तक जारी रहा।

श्रीरिक्तेश्वर भैरूनाथ का हुआ तेलाभिषेक

समिति के अध्यक्ष गनपत सोलंकी एवं सचिव लक्ष्मीचंद सांखला ने बताया कि भैरव जयंती को लेकर मंदिर में प्रात: सर्वप्रथम ध्वजारोहण के बाद सामूहिक रूप से भैरव सहस्त्रनाम विद्वानों के सानिध्य में स्त्रोत एवं भैरव चालीसा का पठन किया गया। दिन में महिलाओं द्वारा कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लेकर भैरूजी के भजन गाकर वातावरण को धर्ममय कर दिया।

समिति मेला संयोजक ओमजी सोलंकी एवं कोषाध्यक्ष राजेश सोलंकी ने बताया कि शाम को महाआरती में सभी श्रद्धालुओं ने एक स्वर आरती गाकर भैरूजी को रिझाया। इसके बाद आयोजित सवामणी प्रसादी में भी बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने लाभ उठाया। रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया,जिसमें अन्य भजनों के साथ पूर्व अध्यक्ष एवं भजन सम्राट स्व.मानमल सोलंकी के रचित एवं गाये भजनों का पुन: गायन कर गायकों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

भगवान गणपति को लगाया छप्पन भोग

महोत्सव के सफल आयोजन में प्रेमचंद आसेरी,कानसिंह सोलंकी, गणपतलाल चौहान(भासा),मगराज डाबी,मगराज सोलंकी,खींवराज आसेरी,राजू सोलंकी,ताराचंद सोलंकी,परमानंद सोलंकी,राजेश सोलंकी,प्रकाश चौहान,प्रतीक सोलंकी,हीरालाल गुजर,थानमल सांखला,पूसाराम चौहान,विक्रम सोलंकी,चतुर्भुज सोलंकी,हीरालाल सोलंकी,हीरालाल सांखला, सोहनलाल सोलंकी,पोकरचंद सोलंकी,निर्मल सोलंकी,इत्यादि का अनुकरणीय सहयोग रहा।