Doordrishti News Logo

जोधपुर, विद्युत उपभोक्ताओं के अधिकारों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से राजस्थान राज्य विद्युत विनियामक आयोग विद्युत उपभोक्ताओं के लिये दक्षता के मापदंड एवं शिकायत निवारण फोरम, विद्युत लोकपाल और उपभोक्ता पक्षपेक्षण विनियम बनाने जा रहा है। नियामक आयोग के प्रस्तावित विनियमो के संबंध में राजस्थान के अग्रणी उपभोक्ता संगठन उपभोक्ता मार्गदर्शन समिति उमस के सचिव लियाकत अली ने आयोग को अपने सुझाव भेजकर प्रस्तावित विनियम को और मजबूत बनाने सहित कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव भेजे। सचिव लियाकत अली ने बताया कि पूर्व मे भी दक्षता मापदंड एवं शिकायत फोरम बनाये हुए हैं, परन्तु, इसको और सशक्त बनाने के लिये आयोग ने यह कदम उठाये हैं। शिकायत निवारण फोरम मे पांच स्तरीय समितियां बनाई जायेगी। सब डिवीजन स्तर, डिवीजन लेवल, सर्किल स्तर, जोनल और कॉपोरेट स्तर पर फोरम गठित किये जायेगे, फोरम आर्थिक रूप से क्रमश: 20 हजार,50 हजार, 5 लाख तक एवं जोनल व कापोरेट स्तर पर 5 लाख व इससे अधिक के मामलो की सुनवाई करेगे। जोनल व कॉपौरेट स्तर की समितियो में तीन-तीन सदस्य विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायत सुनेगे तथा इनमे एक-एक स्वतंत्र सदस्य भी आयोग नियुक्त करेगा। शिकायतों के समाधान के लिए नई प्रक्रिया भी आयोग ने निर्धारित की है। आयोग ने उक्त फोरम के प्रचार प्रसार के लिये भी मापदंड तय किये हैं तथा विद्युत कंपनियों को शिकायत फोरम से संबधित अधिकारियों के नाम पते व ई मेल आदि की जानकारी विद्युत बिलों के पीछे प्रकाशित करने की भी नीति निर्धारित की है। इसके साथ ही विद्युत लोकपाल में भी शिकायत दर्ज करने की पूरी प्रक्रिया नये सिरे से तैयार की है। संस्था ने प्रत्येक डिस्कॉम स्तर पर विद्युत लोकपाल करने की स्थापना का सुझाव भी दिया है। उमस के सचिव लियाकत अली ने भी अपने सुझाव विद्युत विनियामक आयोग को इस संबंध में और सशक्त बनाने के लिये भेजे हैं।

Related posts:

शादी का कार्ड बांटने का पता पूछने के बहाने महिला से कंठी लूटी

October 27, 2025

दुकान पर आकर युवक पर कातिलाना हमला,चाकू मारा

October 27, 2025

गलत दिशा से आई निजी बस ने एसयूवी को लिया चपेट में एक की मौत 36 घायल

October 27, 2025

पाक विस्थापित का मर्डर: घर के आंगन में पड़ा मिला शव,हाथ पैर बांधे हुए

October 27, 2025

राम अवतार विद्यालय वुशु राजस्थान टीम के कोच नियुक्त

October 27, 2025

योजनाओं का क्रियान्वयन और समय का संयोजन ही परिणाम देता है-विजयानंद

October 27, 2025

युवा यादव महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

October 27, 2025

जोधपुर: वंदे भारत कोच मेंटेनेंस डिपो विस्तार के लिए 195 करोड़ रुपए और मंजूर

October 27, 2025

रानीखेत एक्सप्रेस नवंबर में 18 ट्रिप बदले मार्ग से चलेगी

October 27, 2025