जुआ खेलने के तीन प्रकरण दर्ज, 16 हजार 700 रुपए बरामद
जोधपुर(डीडीन्यूज),जुआ खेलने के तीन प्रकरण दर्ज, 16 हजार 700 रुपए बरामद। सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे कुछ लोगों को शास्त्री नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर तीन प्रकरण दर्ज किए। 12 लोगों को गिरफ्तार कर 16 हजार 700 रूपए जब्त किए गए।
शास्त्रीनगर थाने के एएसआई चेतन कुमार ने मिल्कमैन कॉलोनी में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे कमलेश सोनी पुत्र रूपचंद सोनी, नासिर पुत्र अल्लाह नूर,कुलदीप सिंह पुत्र जीवितसिंह,उम्मेदसिंह पुत्र केहरसिंह को गिरफ्तार कर दांव पर लगी राशि जब्त की।
जबकि थाने के हैडकांस्टेबल जबरसिंह ने इसी क्षेत्र में जुआ खेल रहे मंतोष कुमार पुत्र कलेन्द्र यादव, धनराज भाटी पुत्र जमनलाल भाटी, सुनील पुत्र गोपाल प्रजापत को गिरफ्तार कर दांव पर लगी राशि जब्त की। थाने के हैडकांस्टेबल बंशीलाल ने मिल्क मैन कॉलोनी में ही जुआ खेल रहे भवानी आचार्य पुत्र रामरख आचार्य,गौरव सोलंकी पुत्र हरचन्द्र सोलंकी,अक्षय सोलंकी पुत्र रामाकिशन सोलंकी,रोशन कुमार पुत्र सुधीर यादव,विजयसिंह पुत्र किशोरसिंह को गिरफ्तार कर दांव पर लगी राशि जब्त की।
पांच वर्ष पूर्व जोधपुर से चुराई बुलेट को लगाया मादक पदार्थ तस्करी में
कुछ खिलाफ है पहले से मामले दर्ज
एएसआइ चेतन कुमार ने बताया कि इनमें सुभाष नगर निवासी धनराज भाटी के खिलाफ पहले से आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज है। जबकि चायलों की गली उदयमंदिर निवासी नासिर के खिलाफ 4,किल्ली खाना निवासी भवानी आचार्य के खिलाफ 11 एवं राजीव गांधी कॉलोनी पाल रोड निवासी विजयसिंह के खिलाफ 13 प्रकरण दर्ज हो रखे हैं। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम में भी केस हो रखे हैं।