जोधपुर रेलवे स्टेशन के एस्केलेटर से चार चेन चोरी
- रेलवे सुरक्षा बल
- चोरी के आरोपी सहित खरीदार कबाड़ी भी गिरफ्तार
- एक की तलाश
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर रेलवे स्टेशन के एस्केलेटर से चार चेन चोरी। जोधपुर रेलवे स्टेशन के एस्केलेटर से चार लोहे की चेनें चोरी हो गई। रेलवे सुरक्षा बल ने त्वरित कार्रवाई कर तीन लोगों को पकड़ा है। आरोपियों का एक साथी भागने में सफल हो गया। रेलवे सुरक्षा बल ने चेनें बरामद की हैं जिनकी अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई जाती है। पकड़े गए आरोपियों में एक कबाड़ी शामिल है।
वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त नीतिश शर्मा व सहायक सुरक्षा आयुक्त सीपी मिर्धा के निर्देशन में रामदेवरा मेला स्टेशन सुरक्षा एवं भीड़ बन्दोबस्त के मद्देनजर 25 अगस्त को निरीक्षक लक्ष्मण गौड़ स्टाफ के साथ रात्रि गश्त के समय रेलवे स्टेशन जोधपुर के द्वितीय प्रवेश द्वार पर रि-कन्सट्रेक्शन साइट पर डयूटीरत जीएसआर कम्पनी के प्राईवेट गार्ड आशाराम को साईट से ठेका कम्पनी के लोहे के सरियों को काटकर अपनी स्कूटी की डिक्की में छुपाकर चोरी कर ले जाते को रंगे हाथ पकड़ा। तब उसने बताया कि उसका दूसरा साथी गोरधनराम भी रात में सरिये चोरी कर ले गया है। दोनों से पूछताछ की गयी तो दोनो ने ठेका कम्पनी के सरियों को चोरी करना स्वीकार किया।
कंपनी को दी सूचना,दो आरोपी डिटेन
अन्देशा होने पर कि दोनों ने पूर्व में रेलवे सम्पत्ति की भी चोरी की होगी, रेलवे के सम्बन्धित विभागों एवं स्टेशन पर रि-डवलेमेन्ट कार्य कर रही विशाल इन्फा.लिमिटेड कम्पनी के अधिकारियो को सूचित किया गया और दोनों गार्ड आशाराम पुत्र चौखाराम विश्नोई निवासी इरावों का बास,नांदिया प्रभावती भोपालगढ़ एवं गोरधनराम पुत्र चैनाराम जाट निवासी खदावों का बास मादलिया बोरूंदा को पूछताछ के लिए डिटेन किया गया।
चोर 25 लाख के आभूषण और एक लाख नगद ले गए
कीमत डेढ़ लाख रूपए
रेलवे विद्युत विभाग जोधपुर द्वारा स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार के एस्केलेटर से खोलकर रखे गई 04 लोहे की वजनी चेनें कीमत 1.5 लाख रुपए की चोरी की सूचना पर मामला दर्ज किया गया। दोनों ने स्वीकार किया कि 03 से 5 अगस्त के मध्य रात्रि में 02 बार में रेलवे की चेनों को चोरी कर स्कूटी से ले जाकर अपने किराए के कमरे पावटा पर छिपा दिया।
चेनें खरीदार कबाड़ी को भी पकड़ा
गत 13 अगस्त को भवानी स्टील एण्ड स्कैप स्थित बीजेएस में कबाडी की दुकान पर बेचना बताया। उनकी निशानदेही पर चोरित रेल सम्पत्ति लोहे की चेनों को कबाडी महेश खीचीं बीजेएस जोधपुर की दुकान से बरामद कर व चोरी में प्रयुक्त वाहन स्कूटी को किया, जब्त कर तीनों को गिरफ्तार किया गया। कबाड़ी की दुकान पर कार्यरत प्रिंस पुत्र किशोर निवासी खटीकों का बास को वांछित किया गया।
यह भी थे टीम में शामिल
रेलवे सुरक्षा बल के एएसआई जयसिंह,अजीत खान,कांस्टेबल राजेंद्र राव,राजकुमार एवं मनीष कुमार टीम में शामिल थे।