जनरल टिकट पर ट्रेन के आरक्षित डिब्बों में यात्रा नही कर सकेंगे यात्री

  • ऐसे यात्रियों को हटाने के लिए रेलवे हुआ सख्त
  • जुर्माना लेकर अगले स्टेशन पर नीचे उतार सकते हैं टीटीई

जोधपुर(डीडीन्यूज),जनरल टिकट पर ट्रेन के आरक्षित डिब्बों में यात्रा नही कर सकेंगे यात्री। रेल प्रशासन ने ट्रेनों के आरक्षित डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिना और अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले रेलयात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए उन्हें रिजर्व्ड कोचों में सवार नही होने की सलाह दी है।

जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि ट्रेनों के आरक्षित एसी व स्लीपर कोचों में बिना टिकट व अनियमित टिकट पर यात्रा मान्य नही है क्योंकि ऐसे यात्रियों के इन डिब्बो में अनाधिकृत प्रवेश पहले से आरक्षित टिकट धारक यात्रियों को अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

खेल दिवस पर सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को

उन्होंने कहा कि रेलवे नियमानुसार जिस यात्री के पास ट्रेन की जिस श्रेणी का यात्रा टिकट है उसे उसी श्रेणी में यात्रा करनी होगी और यदि वह ऐसा नहीं करता है तो यात्री पर जुर्माना आरोपित कर अगले स्टेशन पर नीचे उतार दिया जाएगा। इसके अलावा महिलाओं और दिव्यांगों के लिए चिन्हित डिब्बों में भी बिना और अनियमित टिकट पर रेल यात्रा करना भी कानूनन अपराध है।

आरपीएफ व टिकट चेकिंग स्टाफ का संयुक्त अभियान चलेगा
इस संबंध में यात्रियों में व्यापक जागरूकता लाने तथा गाड़ी चलने वाले प्रारंभिक स्टेशन पर ही आरक्षित डिब्बों से अवांछित व जनरल टिकट धारकों को हटाने के लिए आरपीएफ और विशेषकर टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जाता है और ऐसी यात्राएं रोकने हेतु और अधिक उचित बंदोबस्त किए जा रहे हैं।