45.650 किग्रा.अवैध डोडा पोस्त बरामद 2 गिरफ्तार एक स्विफ्ट कार जब्त

जोधपुर(डीडीन्यूज),45.650 किग्रा.अवैध डोडा पोस्त बरामद 2 गिरफ्तार एक स्विफ्ट कार जब्त। कमिश्नरेट की पश्चिम पुलिस की एरिया डोमिनेशन के तहत कुडी भगतासनी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 45 किलो 650 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर एक स्विफ्ट कार जब्त किया है। पकड़े गए डोडा पोस्त की अनुमानित बाजार मूल्य 7 लाख रुपए है।

इसे पढ़ने के लिए नीली लाइन को क्लिक कीजिएआयुर्वेद विव.पीजी अध्येता डॉ.कृष्णा को 4 गोल्ड मेडल

थानाधिकारी हमीर सिंह भाटी ने बताया कि पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश व उपायुक्त पश्चिम विनीत कुमार बंसल के निर्देश व सहायक पुलिस आयुक्त वृत्त बोरानाडा आनंद सिंह राजपुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी हमीर सिंह भाटी ने टीम द्वारा एरिया डोमिनेशन के तहत स्पेशल एवं लोकल एक्ट के तहत अवैध डोडा पोस्त के विरूद्ध कार्यवाही की। इस कार्रवाई में 45 किलो 650 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है।

थानाधिकारी हमीर सिंह भाटी टीम द्वारा 25 से 31अगस्त तक चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत एरिया डोमिनेशन के तहत अवैध मादक पदार्थ तस्करों के सम्बन्ध मे आसूचना संकलन की गयी। इस दौरान एरिया डोमिनेशन कार्यवाही के तहत गोरा होटल से सरदारसमन्द रोड पर नाकाबंदी की गयी।

नाकाबंदी में एक स्विफट कार को रोकने का प्रयास किया मगर कार चालक ने कार को भगाने का प्रयास किया,जिसे दस्तयाब कर तलाशी ली गयी। इस कार में 03 कट्टों में कुल 45 किलो 650 ग्राम अवैध डोडा पोस्त पाया गया। जिस पर अवैध मादक पदार्थ तस्कर स्वरूपसिंह (22 )पुत्र गुमानसिंह रावणा राजपुत निवासी मालुंगा थाना मथानिया और भंवरसिंह(23)पुत्र हनवंतसिंह राजपूत खुडियाला निवासी पुलिस थाना चांमु जोधपुर ग्रामीण को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।

कार्यवाही में सम्मिलित टीम 
हमीर सिंह भाटी थानाधिकारी थाना कुडी भगतासनी,प्रेम चौधरी हैडकानि प्रभारी साईबर सैल पश्चिम,चैनाराम कानि.आसूचना अधिकारी पुलिस थाना कुडी भगतासनी,धीरज मीना कानि थाना कुडी भगतासनी,नरेन्द्रसिंह कानि पुलिस थाना कुडी भगतासनी, मदनलाल कानि पुलिस थाना कुडी भगतासनी,सांवराराम कानि पुलिस थाना कुडी भगतासनी,दिनेश कानि पुलिस थाना कुडी भगतासनी,अशोक कानि पुलिस थाना कुडी भगतासनी।