आशापुरा गोमट-साबरमती मेला स्पेशल ट्रेन के संचालन में एक ट्रिप की वृद्धि
- आशापुरा गोमट से 28 को और साबरमती से 29 अगस्त को चलेगी
- ट्रेन में यात्रियों के लिए होंगे 17 जनरल डिब्बे
- लूनी-समदड़ी-जालोर-भीलड़ी के रास्ते चलेगी ट्रेन
जोधपुर(डीडीन्यूज),आशापुरा गोमट-साबरमती मेला स्पेशल ट्रेन के संचालन में एक ट्रिप की वृद्धि। रेलवे प्रशासन द्वारा रामदेवरा मेले में आवागमन करने वाले जातरुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आशापुरा गोमट-साबरमती आशापुरा गोमट स्टेशनों के बीच चलाई गई रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन के संचालन में एक ट्रिप की और वृद्धि की जा रही है। जिसके तहत ट्रेन आशापुरा गोमट से साबरमती के लिए 28 अगस्त गुरुवार तथा वापसी में साबरमती स्टेशन से आशापुरा गोमट के लिए 29 अगस्त शुक्रवार को रवाना होगी। ट्रेन आवागमन में रामदेवरा स्टेशन पर रुकेगी।
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि रामदेवरा आवागमन के लिए जातरुओं की सुविधा हेतु ट्रेन 04719,आशापुरा गोमट स्टेशन से गुरुवार 28 अगस्त को (1 ट्रिप) शाम 6.30 बजे रवाना होकर रामदेवरा स्टेशन पर 6.45 बजे आगमन व 6.50 बजे प्रस्थान कर जालोर-भीलड़ी के रास्ते अगले दिन सुबह 7.30 बजे साबरमती स्टेशन पहुंच जाएगी।
डेढ़ लाख रुपयों भरा बैग यात्री को लौटाकर टीटीई ने दिखाई ईमानदारी
वापसी में ट्रेन 04720 साबरमती- आशापुरा गोमट मेला स्पेशल साबरमती से शुक्रवार 29 अगस्त को (1 ट्रिप) सुबह 8.30 बजे रवाना होकर उसी दिन रात्रि 8 बजे रामदेवरा स्टेशन आकर 8.05 बजे रवाना हो 8.45 बजे आशापुरा गोमट पहुंच जाएगी। ट्रेन में यात्री सुविधा के लिए 15 जनरल व 2 गार्ड एसएलआर सहित 17 डिब्बे होंगे।
ट्रेन आवगमन में इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव
ट्रेन आवगमन में रामदेवरा,फलोदी, ओसियां,जोधपुर,लूनी,समदड़ी,जालोर,मारवाड़ भीनमाल,धनेरा, भीलड़ी और महेसाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
ट्रेन का जोधपुर आगमन का समय
ट्रेन 04719,आशापुरा गोमट- साबरमती मेला स्पेशल जो 28 अगस्त को आशापुरा गोमट से प्रस्थान करेगी वह जोधपुर रेलवे स्टेशन पर रात्रि 10.05 बजे आकर 10.15 बजे रवाना होगी जबकि ट्रेन 04720,जो 29 अगस्त को साबरमती से प्रस्थान करेगी वह जोधपुर स्टेशन पर शाम 4.30 बजे आकर 4.40 बजे रवाना होगी।