नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर(डीडीन्यूज),नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार।प्रतापनगर सदर थाना पुलिस ने एक नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी गोविंदलाल व्यास ने बताया कि गत 24 अगस्त को थाने में नाबालिग लडक़ी से दुष्कर्म की रिपोर्ट मिली थी। इस पर धारा 3/4 पोक्सो अधिनियम व 65(1), 308(2), 331 (4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
फरार हिस्ट्रीशीटर सहित दो स्थाई वारंटी पकड़े
प्रकरण की गंभीरता के मध्यनजर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने आसूचना संकलन व मुखबिरान से मिली सूचना के आधार पर मुल्जिम मजदूर कॉलोनी प्रतापनगर निवासी रमजान उर्फ मोहम्मद पुत्र मोहम्मद रफीक को गिरफ्तार किया है।